LTIMINDTREE share price: एलटीआईमाइंडट्री (LTIMINDTREE) को तीसरी तिमाही में 1,168.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 9,016.6 करोड़ रुपये रही। हालांकि इस बार कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से कम रहा। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि ज्यादा छुट्टियों के चलते मार्जिन पर दबाव रहा है। नए डील कारोबार में ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं। डिस्क्रिशनरी खर्चों में तेजी नहीं आने से चिंता के संकेत मिले हैं। Q4 में ग्रोथ Q3 के स्तर पर रहने की उम्मीद है। मैनेजमेंट ने 17-18% मार्जिन गाइडेंस को कुछ तिमाहियों तक बढ़ाया है। इस स्टॉक पर इनक्रेड ने रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि एचएसबीसी इस पर होल्ड नजरिया अपना रहे हैं।