Get App

LTIMINDTREE का स्टॉक 12% से ज्यादा टूटा, ब्रोकेरेजेज ने घटाई रेटिंग, जानें अब कैसे करें कमाई

LTIMindtree पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 5100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाई फर्लो और कम जरूरी खर्चों के कारण तीसरी तिमाही में आय और मार्जिन अनुमान से कम रही। Q4 के लिए कंपनी का आउटलुक खराब हो गया है। कंपनी का Q4 आउटलुक मध्यम अवधि के पोर्टफोलियो हेडविंड का संकेत दे रहा है

Sunil Guptaअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 10:35 AM
LTIMINDTREE का स्टॉक 12% से ज्यादा टूटा, ब्रोकेरेजेज ने घटाई रेटिंग, जानें अब कैसे करें कमाई
LTIMINDTREE का स्टॉक एनएसई पर सुबह 10.22 बजे के करीब 12.22 प्रतिशत या 766.85 रुपये गिरकर 5508.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया

LTIMINDTREE share price: एलटीआईमाइंडट्री (LTIMINDTREE) को तीसरी तिमाही में 1,168.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 9,016.6 करोड़ रुपये रही। हालांकि इस बार कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से कम रहा। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि ज्यादा छुट्टियों के चलते मार्जिन पर दबाव रहा है। नए डील कारोबार में ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं। डिस्क्रिशनरी खर्चों में तेजी नहीं आने से चिंता के संकेत मिले हैं। Q4 में ग्रोथ Q3 के स्तर पर रहने की उम्मीद है। मैनेजमेंट ने 17-18% मार्जिन गाइडेंस को कुछ तिमाहियों तक बढ़ाया है। इस स्टॉक पर इनक्रेड ने रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि एचएसबीसी इस पर होल्ड नजरिया अपना रहे हैं।

कल जारी हुए कंपनी के नतीजों के बाद स्टॉक में आज जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एनएसई पर LTIMINDTREE का स्टॉक 10.22 बजे के करीब 12.22 प्रतिशत या 766.85 रुपये गिरकर 5508.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस स्टॉक पर रेटिंग को घटाया है।

BROKERAGES ON LTIMINDTREE

Nomura On LTIMindtree

सब समाचार

+ और भी पढ़ें