LTIMINDTREE share price: एलटीआईमाइंडट्री (LTIMINDTREE) को तीसरी तिमाही में 1,168.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 9,016.6 करोड़ रुपये रही। हालांकि इस बार कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से कम रहा। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि ज्यादा छुट्टियों के चलते मार्जिन पर दबाव रहा है। नए डील कारोबार में ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं। डिस्क्रिशनरी खर्चों में तेजी नहीं आने से चिंता के संकेत मिले हैं। Q4 में ग्रोथ Q3 के स्तर पर रहने की उम्मीद है। मैनेजमेंट ने 17-18% मार्जिन गाइडेंस को कुछ तिमाहियों तक बढ़ाया है। इस स्टॉक पर इनक्रेड ने रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि एचएसबीसी इस पर होल्ड नजरिया अपना रहे हैं।
कल जारी हुए कंपनी के नतीजों के बाद स्टॉक में आज जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एनएसई पर LTIMINDTREE का स्टॉक 10.22 बजे के करीब 12.22 प्रतिशत या 766.85 रुपये गिरकर 5508.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस स्टॉक पर रेटिंग को घटाया है।
BROKERAGES ON LTIMINDTREE
नोमुरा ने एलटीआईमाइंडट्री पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। वहीं Q4 के लिए कमेंट्री भी सुस्त है। अभी तक मांग में महत्वपूर्ण सुधार का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। कंपनी ने मार्जिन के मोर्चे पर निराश किया। FY24-26 के लिए EPS लगभग 1-4% कम रहा है। स्टॉक लगभग 35x FY25 और लगभग 30x FY26 EPS पर कारोबार कर रहा है।
एचएसबीसी ने एलटीआईमाइंडट्री पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाई फर्लो और कम जरूरी खर्चों के कारण तीसरी तिमाही में आय और मार्जिन अनुमान से कम रही। Q4 के लिए कंपनी का आउटलुक खराब हो गया है। कंपनी का Q4 आउटलुक मध्यम अवधि के पोर्टफोलियो हेडविंड का संकेत दे रहा है। लोअर ग्रोथ और मार्जिन को दर्शाने के लिए इसके अनुमान में कटौती की गई है।
इनक्रेड ने एलटीआईमाइंडट्री पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5675 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 के नतीजे सभी मोर्चों पर कमजोर रहे। Q4FY24 के लिए कमजोर रेवन्यू गाइडेंस और कमेंट्री के कारण अनुमान में कटौती हुई है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)