Get App

HUL पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

HUL पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 2,950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका डिमांड ट्रेंड स्थिर रह सकता है। सालाना EBITDA ग्रोथ Q2FY24 के लिए 3% और PAT ग्रोथ 7% रहने की उम्मीद है। वहीं त्योहारी मांग और कीमतों में लगातार कटौती से दूसरी छमाही में वॉल्यूम में बढ़त दिखने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 12:41 PM
HUL पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
HUL पर यूबीएस ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य 2,860 रुपये प्रति शेयर तय किया है

HUL SHARE PRICE: हिंदुस्तान लीवर (HUL) ने वॉल्यूम की बढ़ोत्तरी होने के लिए कीमतों में कटौती बरकरार रखी है। आज ये स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आया है। वैसे भी सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उन्हें शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। आज एचयूएल के शेयर पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने अलग-अलग रणनीति अपनाई है। नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं यूबीएस ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 2860 रुपये का टारगेट दिया है।

BROKERAGES ON HUL

NOMURA ON HUL

नोमुरा ने एचयूएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2,950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2FY24 के लिए मांग कमजोर नजर आ रही है। जीपीएम में सुधार हो सकता है लेकिन ओपीएम सुस्त रह सकती है। Q2 के कमजोर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि सुधार के सीमित संकेतों के साथ डिमांड अपरिवर्तित है। सालाना आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में रह सकती है जो कि Q1 के समान होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें