Get App

बजट में टैक्स डिडक्शन के प्रस्ताव के बाद इंश्योरेंस सेक्टर और स्टॉक्स पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया

LIFE INSURANCE पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि बजट में इंश्योरेंस सेक्टर पर दिये गये प्रस्ताव से बीमा प्रोडक्ट की बिक्री प्रभावित होगी। ये स्पष्ट किया जाना जरूरी है कि प्रोसिड पर टैक्स लगेगा या फिर सिर्फ गेन पर टैक्स लगेगा। क्या Indexation Benefit मिलेगा या नहीं इस बात को भी क्लियर किया जाना जरूरी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 10:19 AM
बजट में टैक्स डिडक्शन के प्रस्ताव के बाद इंश्योरेंस सेक्टर और स्टॉक्स पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया
HDFC Life पर सीएलएसए ने रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की रेटिंग दी है

बजट 2023 में नये टैक्स रीजीम (new tax regime) को बढ़ावा देने के लिए ऐलान किया गया कि 1 अप्रैल, 2023 को या उसके बाद जारी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज जिनका कुल प्रीमियम 5 लाख रुपये से ज्यादा है, केवल ऐसी पॉलिसीज में होने वाली इनकम को ही टैक्स से छूट दी जाएगी। हालांकि इसमें यूलिप पॉलिसीज को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन इंश्योरेंस सेक्टर के विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार का ये फैसला इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एक झटका साबित हो सकता है। उनका कहना है कि कई टैक्सपेयर्स इंश्योरेंस पॉलिसी को सिर्फ सेक्शन 80 सी के डिडक्शन का लाभ उठाने के लिए खरीदते हैं। लेकिन ये नहीं मिलने से आगे इंश्योरेंस कंपनियों के कारोबार पर असर होने की आशंका है।

कल बजट डे को इसकी घोषणा होने के समय इंश्योरेंस स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। जिससे इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक्स में 14 प्रतिशत तक की कमजोरी नजर आई थी। अब जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज का आज इन स्टॉक्स पर क्या है नजरिया-

MS ON LIFE INSURANCE

मॉर्गन स्टैनली ने लाइफ इंश्योरेंस पर राय देते हुए कहा है कि बजट प्रस्ताव से HNI से बिजनेस ग्रोथ पर असर दिखाई दे सकता है। इंश्योरेंस से होने वाली कमाई में टैक्स का ऐलान किया गया है। इसकी वजह से HNI को इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर सीमित फायदा मिलेगा। FY24 APE और VNB ग्रोथ अनुमान पर पर असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें