बजट में टैक्स डिडक्शन के प्रस्ताव के बाद इंश्योरेंस सेक्टर और स्टॉक्स पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया

LIFE INSURANCE पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि बजट में इंश्योरेंस सेक्टर पर दिये गये प्रस्ताव से बीमा प्रोडक्ट की बिक्री प्रभावित होगी। ये स्पष्ट किया जाना जरूरी है कि प्रोसिड पर टैक्स लगेगा या फिर सिर्फ गेन पर टैक्स लगेगा। क्या Indexation Benefit मिलेगा या नहीं इस बात को भी क्लियर किया जाना जरूरी है

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Life पर सीएलएसए ने रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की रेटिंग दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बजट 2023 में नये टैक्स रीजीम (new tax regime) को बढ़ावा देने के लिए ऐलान किया गया कि 1 अप्रैल, 2023 को या उसके बाद जारी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज जिनका कुल प्रीमियम 5 लाख रुपये से ज्यादा है, केवल ऐसी पॉलिसीज में होने वाली इनकम को ही टैक्स से छूट दी जाएगी। हालांकि इसमें यूलिप पॉलिसीज को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन इंश्योरेंस सेक्टर के विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार का ये फैसला इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एक झटका साबित हो सकता है। उनका कहना है कि कई टैक्सपेयर्स इंश्योरेंस पॉलिसी को सिर्फ सेक्शन 80 सी के डिडक्शन का लाभ उठाने के लिए खरीदते हैं। लेकिन ये नहीं मिलने से आगे इंश्योरेंस कंपनियों के कारोबार पर असर होने की आशंका है।

    कल बजट डे को इसकी घोषणा होने के समय इंश्योरेंस स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। जिससे इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक्स में 14 प्रतिशत तक की कमजोरी नजर आई थी। अब जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज का आज इन स्टॉक्स पर क्या है नजरिया-

    MS ON LIFE INSURANCE

    मॉर्गन स्टैनली ने लाइफ इंश्योरेंस पर राय देते हुए कहा है कि बजट प्रस्ताव से HNI से बिजनेस ग्रोथ पर असर दिखाई दे सकता है। इंश्योरेंस से होने वाली कमाई में टैक्स का ऐलान किया गया है। इसकी वजह से HNI को इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर सीमित फायदा मिलेगा। FY24 APE और VNB ग्रोथ अनुमान पर पर असर पड़ सकता है।


    JEFFERIES ON LIFE INSURANCE

    जेफरीज ने लाइफ इंश्योरेंस पर राय देते हुए कहा कि बजट में इंश्योरेंस सेक्टर पर दिये गये प्रस्ताव से बीमा प्रोडक्ट की बिक्री असर दिखेगा। प्रोसिड पर टैक्स लगेगा या फिर सिर्फ गेन पर टैक्स लगेगा इसे स्पष्ट किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही इसे साफ किया जाना चाहिए कि क्या Indexation Benefit मिलेगा या नहीं। इस पर ओवरहैंग से स्टॉक्स नीचे आ सकते हैं।

    ब्रिटानिया को दोगुना से ज्यादा मुनाफा, अब स्टॉक में क्या करें, खरीदें या करें मुनाफावसूली

    CLSA ON INSURANCE

    सीएलएस ने इंश्योरेंस सेक्टर पर राय देते हुए हुए कहा कि उन्होंने लाइफ इंश्योरेंश का कवरेज घटाकर 25-35% किया है। इसके साथ ही इन्होंने तमाम इंश्योरेंस स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग्स घटाई है।

    CLSA ON HDFC Life

    सीएलएसए ने एचडीएफसी लाइफ पर रेटिंग को घटाकर बिकवाली की राय दी है।

    CLSA ON Max Financials

    सीएलएसए ने मैक्स फाइनेंशियल्स पर रेटिंग को घटाकर खरीदारी से अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    CLSA ON ICICI Pru

    सीएलएसए ने आईसीआईसीआई प्रू पर रेटिंग को घटाकर खरीदारी से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    CLSA ON SBI Life

    सीएलएसए ने एसबीआई लाइफ पर रेटिंग को घटाकर खरीदारी से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 02, 2023 10:17 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।