Get App

मारुति सुजुकी, गेल और सीमेंट सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज फर्मों की निवेश टिप्स

MARUTI पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य बढ़ाकर 13,600 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि प्रोडक्ट मिक्स में सुधार नतीजों के लिए पॉजिटिव है। प्रोडक्ट मिक्स में UVs का हिस्सा ज्यादा है। हाल में लॉन्च मॉडल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जबकि एंट्री लेवल कार के डिमांड में नरमी देखने को मिल रही है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 10:17 AM
मारुति सुजुकी, गेल और सीमेंट सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज फर्मों की निवेश टिप्स
GAIL पर मॉर्गन स्टैनली ने खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि अगस्त में गैस डिमांड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सालाना आधार पर अगस्त में गैस डिमांड में 23% का उछाल देखने को मिला

Stocks on Brokers Radar : सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर सरकारी कंपनी गेल का स्टॉक है। इसके साथ ही दिग्गज आटो कंपनी मारुति सुजुकी का स्टॉक भी उनके रडार पर है। मॉर्गन स्टैनली ने गेल पर बुलिश नजरिया अपनाया है। जबकि मारुति सुजुकी के स्टॉक पर सिटी और मॉर्गन स्टैनली ने खरीदारी की राय दी है।

सिटी ने मारुति पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 13,600 रुपये/शेयर तय किया है। प्रोडक्ट मिक्स में सुधार नतीजों के लिए पॉजिटिव है। प्रोडक्ट मिक्स में UVs का हिस्सा ज्यादा है। हाल में लॉन्च मॉडल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। एंट्री लेवल कार के डिमांड में नरमी देखने को मिल रही है। FY24 के वॉल्यूम में एंट्री लेवल कार का 57% हिस्सा है।

MORGAN STANLEY ON MARUTI SUZUKI

मॉर्गन स्टैनली ने मारुति सुजुकी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 11,963 रुपये तय किया है। उम्मीद के मुताबिक बिजनेस में टर्नअराउंड देखने को मिलेगा। SUV मार्केट शेयर बढ़ोतरी नजर आयेगी। मिक्स में सुधार दिखाई दे रहा है। वॉल्यूम में सुधार दिख रहा है। मार्जिन बढ़ोतरी पर अब नजर रहेगी। Q2FY24 में मार्जिन 10% से बढ़कर 11% संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें