Credit Cards

मारुति सुजुकी, गेल और सीमेंट सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज फर्मों की निवेश टिप्स

MARUTI पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य बढ़ाकर 13,600 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि प्रोडक्ट मिक्स में सुधार नतीजों के लिए पॉजिटिव है। प्रोडक्ट मिक्स में UVs का हिस्सा ज्यादा है। हाल में लॉन्च मॉडल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जबकि एंट्री लेवल कार के डिमांड में नरमी देखने को मिल रही है

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
GAIL पर मॉर्गन स्टैनली ने खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि अगस्त में गैस डिमांड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सालाना आधार पर अगस्त में गैस डिमांड में 23% का उछाल देखने को मिला
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Brokers Radar : सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर सरकारी कंपनी गेल का स्टॉक है। इसके साथ ही दिग्गज आटो कंपनी मारुति सुजुकी का स्टॉक भी उनके रडार पर है। मॉर्गन स्टैनली ने गेल पर बुलिश नजरिया अपनाया है। जबकि मारुति सुजुकी के स्टॉक पर सिटी और मॉर्गन स्टैनली ने खरीदारी की राय दी है।

    CITI ON MARUTI SUZUKI

    सिटी ने मारुति पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 13,600 रुपये/शेयर तय किया है। प्रोडक्ट मिक्स में सुधार नतीजों के लिए पॉजिटिव है। प्रोडक्ट मिक्स में UVs का हिस्सा ज्यादा है। हाल में लॉन्च मॉडल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। एंट्री लेवल कार के डिमांड में नरमी देखने को मिल रही है। FY24 के वॉल्यूम में एंट्री लेवल कार का 57% हिस्सा है।

    MORGAN STANLEY ON MARUTI SUZUKI


    मॉर्गन स्टैनली ने मारुति सुजुकी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 11,963 रुपये तय किया है। उम्मीद के मुताबिक बिजनेस में टर्नअराउंड देखने को मिलेगा। SUV मार्केट शेयर बढ़ोतरी नजर आयेगी। मिक्स में सुधार दिखाई दे रहा है। वॉल्यूम में सुधार दिख रहा है। मार्जिन बढ़ोतरी पर अब नजर रहेगी। Q2FY24 में मार्जिन 10% से बढ़कर 11% संभव है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    MORGAN STANLEY ON GAS DEMAND

    मॉर्गन स्टैनली ने गैस डिमांड पर कहा कि अगस्त में गैस डिमांड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सालाना आधार पर अगस्त में गैस डिमांड में 23% का उछाल देखने को मिला। पावर और इंडस्ट्रियल सेगमेंट से गैस डिमांड बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें IGL से ज्यादा GAIL और Gujarat Gas का शेयर पसंद है। इन्होंने इन दोनों स्टॉक पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है।

    NOMURA ON CEMENT

    नोमुरा ने सीमेंट सेक्टर पर बुलिश नजरिया अपनाया है। सितंबर में सीमेंट कीमतें 40-60 रुपये/बैग बढ़ी। हालांकि इसकी वजह से वॉल्यूम में नरमी देखने को मिली है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।