KFin Tech Shares: केफिएन टेक के शेयर शुक्रवार 25 अगस्त को करीब 13 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बढ़कर 439.70 रुपये के अपने 52-हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। विदेशी ब्रोकरेज फर्म 'जेफरीज (Jefferies)' ने स्टॉक को 500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। इसी के बाद इसके शेयरों में ये तेजी आई है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि केफिन (KFin) एक प्रमुख कंपनी है, जो म्यूचुअल फंड और लिस्टेड कंपनियों को इश्यू से जुड़े सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। ब्रोकरेज ने एक रिपोर्ट में कहा, "कंपनी के पास मार्केट लीडरशिप है और इसे लोगों के बचत के वित्तीय करण से मुनाफा मिलेगा।"
ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि केफिन टेक के लिए इंटरनेशनल और अल्टेरनेटिव, ग्रोथ के नए मौके हैं। जेफरीज को कंपनी के मुनाफे और कैश फ्लो में अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है। के-फिन आक्रामक रूप से RTA और FA सेवाओं में अपनी इंटरनेशनल उपस्थिति का विस्तार कर रहा है, जहां भारत का करीब 2.5 गुना बड़ा बाजार हैं। कंपनी के विदेश में 48 ग्राहक हैं। हाल ही में इसने मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड में नए ग्राहक जोड़े है। ऐसे में यह नए ग्रोथ के लिए तैयार हैं।
जेफरीज ने कहा, "AIF/PMS कैटेगरी में वे करीब 250 क्लाइंट्स को सेवाएं दे रहे हैं और इनके रेवेन्यू ग्रोथ 30 फीसदी CAGR रहने की उम्मीद है। AUM ग्रोथ, अधिक फीस और कंप्लांयस वर्क चलते अगले 3 सालों में उनकी सेगमेंट हिस्सेदारी 9% से बढ़कर 13% हो जानी चाहिए।"ॉ
जेफरीज ने कहा कि KFin Tech फिलहाल अपने FY24 के PE अनुमानों का 29 गुना पर कारोबार कर रही है, जो कि कैम्स ऑनलाइन जैसे उसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट पर है।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत गिरकर 43 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 7 प्रतिशत बढ़कर 182 करोड़ रुपये हो गया। केफिन टेक के शेयर 29 दिसंबर 2022 को एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। यह अपने IPO प्राइस 366 रुपये से थोड़ी अधिक कीमत 367 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।