Jana Small Finance Bank के शेयरों में शानदार तेजी, क्या आपको होल्ड करना चाहिए यह स्टॉक?

Jana Small Finance Bank: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 570 करोड़ रुपये का था, जिसे 19.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO का प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर था। इश्यू का प्राइस वित्त वर्ष 2024 की सालाना अर्निंग के हिसाब से संतुलित है। जिन निवेशकों को यह शेयर आवंटित हुआ है, वे इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं, क्योंकि इश्यू प्राइस का वैल्यूएशन काफी उचित है

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, NSE में 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 16.37 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 428.40 रुपये पर बंद हुआ।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) के शेयरों में 15 फरवरी को कारोबार के दौरान 18 पर्सेंट से भी ज्यादा की तेजी रही। इस शेयर ने एक दिन पहले ही यानी 14 फरवरी को 4 पर्सेंट डिस्काउंट पर बाजार में एंट्री की थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का स्टॉक 375 रुपये पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस 414 रुपये है। 15 फरवरी की बढ़त के हिसाब से देखा जाए, तो कंपनी का स्टॉक प्राइस अपर प्राइस बैंड को पार कर गया है।

प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 16.37 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 428.40 रुपये पर बंद हुआ।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स- खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

पेस 360 (Pace 360) के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट अमित गोयल का कहना है कि इनवेस्टर्स को मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में निवेश करना चाहिए। उन्होंने बताया, 'कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2022 में फाइनेंस बैंक के मार्जिन को चोट पहुंची थी, लेकिन वित्त वर्ष 2023 से इसकी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है।' उनका यह भी कहना था कि इश्यू का प्राइस वित्त वर्ष 2024 की सालाना अर्निंग के हिसाब से संतुलित है।


स्टॉक्सबॉक्स (StoxBox)के रिसर्च एनालिस्ट श्रेयांश वी. शाह का कहना है कि जिन निवेशकों को यह शेयर आवंटित हुआ है, वे इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं, क्योंकि इश्यू प्राइस का वैल्यूएशन काफी उचित है। उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक की ग्रोथ काफी अच्छी है, क्योंकि इसके फोकस का दायरा माइक्रोफाइनेंस लोन से बढ़कर सिक्योर्ड लोन बुक तक हो गया है, जिसमें अफोर्डेबल हाउसिंग लोन, सिक्योर्ड बिजनेस लोन, गोल्ड, MSME लोन और टू-व्हीलर लोन भी शामिल हैं।'

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 570 करोड़ रुपये का था, जिसे 19.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO का प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2024 3:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।