जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) के शेयरों में 15 फरवरी को कारोबार के दौरान 18 पर्सेंट से भी ज्यादा की तेजी रही। इस शेयर ने एक दिन पहले ही यानी 14 फरवरी को 4 पर्सेंट डिस्काउंट पर बाजार में एंट्री की थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का स्टॉक 375 रुपये पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस 414 रुपये है। 15 फरवरी की बढ़त के हिसाब से देखा जाए, तो कंपनी का स्टॉक प्राइस अपर प्राइस बैंड को पार कर गया है।
प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 15 फरवरी को कंपनी का शेयर 16.37 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 428.40 रुपये पर बंद हुआ।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स- खरीदें, बेचें या होल्ड करें?
स्टॉक्सबॉक्स (StoxBox)के रिसर्च एनालिस्ट श्रेयांश वी. शाह का कहना है कि जिन निवेशकों को यह शेयर आवंटित हुआ है, वे इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं, क्योंकि इश्यू प्राइस का वैल्यूएशन काफी उचित है। उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक की ग्रोथ काफी अच्छी है, क्योंकि इसके फोकस का दायरा माइक्रोफाइनेंस लोन से बढ़कर सिक्योर्ड लोन बुक तक हो गया है, जिसमें अफोर्डेबल हाउसिंग लोन, सिक्योर्ड बिजनेस लोन, गोल्ड, MSME लोन और टू-व्हीलर लोन भी शामिल हैं।'
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 570 करोड़ रुपये का था, जिसे 19.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO का प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर था।