Get App

ITC share price : जेफरीज ने BAT की हिस्सेदारी बिक्री की खबर पर ITC को किया डाउनग्रेड

ITC share price : जेफरीज का कहना है कि कंपनी में BAT की हिस्सेदारी बिक्री और वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती के कारण आईटीसी आगे रेंडबाउंड कारोबार करता दिखेगा। पिछले दो से तीन सालों में, आईटीसी ने कोविड-19 के बाद सिगरेट वॉल्यूम में मजबूत रिकवरी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके कारण स्टॉक की दोबारा रेटिंग भी हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 12:59 PM
ITC share price : जेफरीज ने BAT की हिस्सेदारी बिक्री की खबर पर ITC को किया डाउनग्रेड
ITC share price : BAT हिस्सेदारी बिक्री, टैक्स से जुड़ी दो घटनाओं, आम चुनाव, नई सरकार के पूर्ण बजट और वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती को देखते हुए जेफरीज को इस स्टॉक में अगले 12 महीनों में पहले जैसा अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद नहीं है

ITC share price : ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने आईटीसी स्टॉक की रेटिंग "बॉय" से घटाकर "होल्ड" कर दिया है। इस अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि होटल-से-सिगरेट तक का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी के शेयर आगे एक दायरे में कारोबार करते दिखेंगे। जेफरीज ने आईटीसी का लक्ष्य मूल्य भी 520 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 430 रुपये कर दिया है।

दोपहर 12.30 बजे के आसपास आईटीसी के शेयर एनएसई पर 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 420 रुपये के आसपास कारोबार। स्टॉक आज पिछले दिन के दबाव उबर रहा है। बता दें कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ( BAT) द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के इरादे की पुष्टि के बाद शेयर 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।

अगले 12 महीनों में पहले जैसा अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद नहीं

पिछले दो से तीन सालों में, आईटीसी ने कोविड-19 के बाद सिगरेट वॉल्यूम में मजबूत रिकवरी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके कारण स्टॉक की दोबारा रेटिंग भी हुई। हालांकि, BAT हिस्सेदारी बिक्री, टैक्स से जुड़ी दो घटनाओं, आम चुनाव, नई सरकार के पूर्ण बजट और वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती को देखते हुए जेफरीज को इस स्टॉक में अगले 12 महीनों में पहले जैसा अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें