ITC share price : ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने आईटीसी स्टॉक की रेटिंग "बॉय" से घटाकर "होल्ड" कर दिया है। इस अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि होटल-से-सिगरेट तक का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी के शेयर आगे एक दायरे में कारोबार करते दिखेंगे। जेफरीज ने आईटीसी का लक्ष्य मूल्य भी 520 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 430 रुपये कर दिया है।