INFOSYS के नतीजे रहे उम्मीद के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Infosys पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1,740 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उम्मीद से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ पॉजिटिव नजर आया। तीसरी तिमाही में मार्जिन और बड़ी डील्स अनुमान के मुताबिक रही। इकोनॉमी में सुधार के साथ FY25 में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
Infosys पर नोमुरा ने न्यूटल रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में एक्जीक्यूशन अच्छा रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    INFOSYS Share Price: इंफोसिस (INFOSYS) तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद पर खरे उतरे। कंपनी का रेवेन्यू में अनुमान से कम 1.2% का दबाव नजर आया। मुनाफे में 1.6% की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने रेवेन्यू गाइंडेस की निचली रेंज 1% से बढ़ाकर 1.5% की। इंफोसिस के ADR में करीब 4% का उछाल देखने को मिला। Q3 में नई डील 7.7 अरब डॉलर से घटकर 3.2 अरब डॉलर रही। पिछले 4 तिमाही में औसत नई डील 3.8 अरब डॉलर रही। Q3 में CC आय ग्रोथ 1% घटी जबकि इसके 1.5 से 2 घटने का अनुमान था। मार्जिन पर वेतन बढ़ोतरी का 0.7% असर रहा। कंपनी ने 1 नवंबर से कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी दी है। ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर कुल मिलाकर बुलिश नजरिया अपनया है। जानते हैं किसने क्या दिये टारगेट -

    BROKERAGES ON INFOSYS

    Bernstein On Infosys

    बर्नस्टीन ने इंफोसिस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,740 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजों में उम्मीद से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ पॉजिटिव नजर आया। तीसरी तिमाही में मार्जिन और बड़ी डील्स अनुमान के मुताबिक रही। Q3FY24 में मजबूत एग्जिक्यूशन देखने को मिला। FY24 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस की रेंज में बदलाव नजर आया। इकोनॉमी में सुधार के साथ FY25 में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है।


    Jefferies On Infosys

    जेफरीज ने इंफोसिस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,740 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 ग्रोथ और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहे। तीसरी तिमाही के दौरान नेट 2.2 अरब डॉलर की नेट न्यू ऑर्डर बुक प्रभावशाली रही। कर्मचारियों की संख्या में निरंतर गिरावट से पता चलता है कि निकट अवधि में ग्रोथ में तेजी आने की उम्मीद कम है।

    TCS के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर निवेश रणनीति

    Nomura On Infosys

    नोमुरा ने इंफोसिस पर न्यूटल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में एक्जीक्यूशन अच्छा रहा। कंपनी ने कई नई डील हासिल की। Q3FY24 में मजबूत एक्जीक्यूशन के चलते FY24 रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस बैंड मजबूत हो सकता है। इन्होंने FY24-26 के लिए EPS को 1% से कम किया है।

    HSBC On Infosys

    एचएसबीसी ने इंफोसिस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1620 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रेवन्यू अनुमान से अच्छा रहने की वजह से वे इस स्टॉक पर पॉजिटिव नजरिया रखते हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।