Get App

HERO MOTOCORP की नई बाइक लॉन्च पर ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

HERO MOTOCORP पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी द्वारा Karizma XMR लॉन्च किया गया है। बजाज और होंडा के समान मॉडलों की तुलना में इसके स्पेसिफिकेशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। जबकि नई Karizma XMR के दाम भी प्रतिस्पर्धी मॉडलों की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 30, 2023 पर 10:38 AM
HERO MOTOCORP की नई बाइक लॉन्च पर ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति
HERO MOTOCORP के शेयर पर यूबीएस ने बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,650 रुपये प्रति शेयर तय किया है

HERO MOTOCORP SHARE PRICE : टू-व्हीलर सेगमेंट दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) कंपनी का स्टॉक आज फोकस में है। इस ऑटो स्टॉक में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। ये शेयर आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। इस पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि यूबीएस और गोल्डमैन सैक्स जैसे ब्रोकरेजेज ने बिकवाली की रेटिंग दी है। आज ये स्टॉक सुबह 10.14 बजे 0.04 प्रतिशत या 1.20 रुपये ऊपर चढ़कर 2987.60 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3244 रुपये रहा है। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2246 रुपये रहा है।

BROKERAGES ON HERO MOTOCORP

UBS ON HERO MOTOCORP

यूबीएस ने हीरो मोटोकॉर्प पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने प्रीमियम पोर्टफोलियो को रिवाइव करने के लिए Karizma XMR 210 लॉन्च किया। फुली-फेयर्ड बाइक सेगमेंट 13,000 रुपये/माह, कुल EBITDA में 1-2% जोड़ने के लिए लॉन्च किया है। उनका मानना है कि लॉन्च को लेकर निवेशक का आशावाद खत्म हो गया है, जबकि कोर रिस्क बढ़ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें