Credit Cards

HERO MOTOCORP की नई बाइक लॉन्च पर ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

HERO MOTOCORP पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी द्वारा Karizma XMR लॉन्च किया गया है। बजाज और होंडा के समान मॉडलों की तुलना में इसके स्पेसिफिकेशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। जबकि नई Karizma XMR के दाम भी प्रतिस्पर्धी मॉडलों की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं

अपडेटेड Aug 30, 2023 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
HERO MOTOCORP के शेयर पर यूबीएस ने बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,650 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HERO MOTOCORP SHARE PRICE : टू-व्हीलर सेगमेंट दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) कंपनी का स्टॉक आज फोकस में है। इस ऑटो स्टॉक में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। ये शेयर आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। इस पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि यूबीएस और गोल्डमैन सैक्स जैसे ब्रोकरेजेज ने बिकवाली की रेटिंग दी है। आज ये स्टॉक सुबह 10.14 बजे 0.04 प्रतिशत या 1.20 रुपये ऊपर चढ़कर 2987.60 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3244 रुपये रहा है। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2246 रुपये रहा है।

    BROKERAGES ON HERO MOTOCORP

    UBS ON HERO MOTOCORP

    यूबीएस ने हीरो मोटोकॉर्प पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने प्रीमियम पोर्टफोलियो को रिवाइव करने के लिए Karizma XMR 210 लॉन्च किया। फुली-फेयर्ड बाइक सेगमेंट 13,000 रुपये/माह, कुल EBITDA में 1-2% जोड़ने के लिए लॉन्च किया है। उनका मानना है कि लॉन्च को लेकर निवेशक का आशावाद खत्म हो गया है, जबकि कोर रिस्क बढ़ गया है।


    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    GS On HERO MOTOCORP

    गोल्डमैन सैक्स ने हीरो मोटोकॉर्प पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,490 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने Karizma XMR 210 के लॉन्च की घोषणा की है। मौजूदा कीमत पर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Karizma एक अनुकूल ASP, मार्जिन प्रोडक्स साबित होगा। नए लॉन्च से कंपनी का वॉल्यूम क्या रहता है ये देखने की जरूरत है।

    Citi On HERO MOTOCORP

    सिटी ने हीरो मोटोकॉर्प पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा Karizma XMR लॉन्च किया गया है। जो कंपनी के लिए प्रीमियमाइजेशन की दिशा में एक और बढ़ता हुआ कदम है। बजाज और होंडा के समान मॉडलों की तुलना में इसके स्पेसिफिकेशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। नई Karizma XMR की कीमत भी प्रतिस्पर्धी मॉडलों की तुलना में थोड़ी ज्यादा है। Harley X440 के अलावा, Xtreme और Xpulse अन्य प्रीमियम मॉडल हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।