HERO MOTOCORP SHARE PRICE : टू-व्हीलर सेगमेंट दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) कंपनी का स्टॉक आज फोकस में है। इस ऑटो स्टॉक में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। ये शेयर आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। इस पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि यूबीएस और गोल्डमैन सैक्स जैसे ब्रोकरेजेज ने बिकवाली की रेटिंग दी है। आज ये स्टॉक सुबह 10.14 बजे 0.04 प्रतिशत या 1.20 रुपये ऊपर चढ़कर 2987.60 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3244 रुपये रहा है। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2246 रुपये रहा है।