गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के चीफ एशिया पैसिफिक स्ट्रैटिजिस्ट टिमोथी मो का कहना है कि भारत में इनेवस्टमेंट का माहौल पॉजिटव है। उनके मुताबिक, सभी प्रमुख बाजारों के मुकाबले भारत में आर्थिक ग्रोथ और कंपनियों की परफॉर्मेंस बेहतर रहने की उम्मीद है। टिमोथी ने सीएनबीसी-टीवी 18 (CNBC-TV18) से बातचीत में कहा कि 2024 में निफ्टी के लिए टारगेट 21,800 है और भारत की रेटिंग को अपग्रेड कर 'ओवरवेट' कर दिया गया है।