टीसीएस (TCS) की तीसरी तिमाही का परफॉर्मेंस अनुमानों से बेहतर रहा है। संबंधित अवधि में कंपनी के रेवन्यू में तिमाही आधार पर 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि ब्रोकरेज फर्म ने 0.8 पर्सेंट रेवन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया था। BSNL के साथ कंपनी की डील को बढ़ाए जाने से उसकी रेवन्यू ग्रोथ बेहतर हुई। हालांकि, खर्चों में बढ़ोतरी और क्लाइंट से जुड़ी प्राथमिकताओं में बदलाव से यह थोड़ा सीमित हो गया।