CreditAccess Grameen का शेयर खरीदें, 1,960 रुपये तक जा सकता है भाव: Emkay Global

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल को क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने 27 अक्टूबर को जारी अपनी हालिया रिपोर्ट में क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के स्टॉक को 'खरीदें (Buy)' की रेटिंग दी और इसके लिए 1,960 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2023 पर 1:28 PM
CreditAccess Grameen का शेयर खरीदें, 1,960 रुपये तक जा सकता है भाव: Emkay Global
एमके ग्लोबल ने कहा कि CreditAccess Grameen के दूसरे तिमाही के नतीजे काफी मजूबत रहे हैं

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल को क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने 27 अक्टूबर को जारी अपनी हालिया रिपोर्ट में क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के स्टॉक को 'खरीदें (Buy)' की रेटिंग दी और इसके लिए 1,960 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के मौजूदा बाजार भाव से करीब 25 फीसदी अधिक है। क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयर शुक्रवार 27 अक्टूबर को एनएसई पर 1,570 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने अपने रिपोर्ट में कहा, "कंपनी के दूसरे तिमाही के नतीजे काफी मजूबत रहे हैं। इसे देखते हुए स्टॉक को काफी हद तक 3 महीने पहले के स्तर पर वापस आ जाना चाहिए। इस हफ्ते ही यह शेयर करीब 11% चढ़ चुका है। हमारा मानना है कि स्टॉक में आगे भी लगातार रफ्तार देखने को मिलेगी। वैसे भी दूसरी छमाही आमतौर पर माइक्रो-फाइनेंस सेक्टर के लिए मजबूत रहता है और इसका लाभ क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण को भी मिलेगा।"

एमके ग्लोबल ने कहा, "इसके अलावा कंपनी ने लगातार मजबूत मार्जिन/RoA का अनुमान जताया है साथ ही भविष्य में एसेट-क्वालिटी से जुड़े किसी भी झटके का सामना करने के लिए एक ठीकठाक आकस्मिक फंड भी बनाया है। हमारा मानना है कि क्रेडिटएक्सेस सहित दक्षिण भारत में मजबूत उपस्थिति रखने वाली प्रमुख कंपनिया अपने उत्तर और मध्य भारत की तुलना में बेहतर स्थिति में रहेंगी क्योंकि इन कंपनियों को राजनीतिक हस्तक्षेप के कम जोखिम का सामना करना होता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें