Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल को क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने 27 अक्टूबर को जारी अपनी हालिया रिपोर्ट में क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के स्टॉक को 'खरीदें (Buy)' की रेटिंग दी और इसके लिए 1,960 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के मौजूदा बाजार भाव से करीब 25 फीसदी अधिक है। क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयर शुक्रवार 27 अक्टूबर को एनएसई पर 1,570 रुपये के भाव पर बंद हुए।