कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में तेज गिरावट के बावजूद बैंक का प्रॉफिट (PAT) 31.8 अरब डॉलर रहा है। कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.5 पर्सेंट है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) का मानना है कि अनसिक्योर्ड लोन को लेकर रिजर्व बैंक की फटकार का असर बैंक की ग्रोथ/मार्जिन पर दिख सकता है।