Kotak Mahindra Bank को होल्ड करने की सलाह, Emkay Global Financial ने कम किया गया टारगेट प्राइस

कोटक महिंद्रा बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में तेज गिरावट के बावजूद बैंक का प्रॉफिट (PAT) 31.8 अरब डॉलर रहा है। कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.5 पर्सेंट है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का मानना है कि अनसिक्योर्ड लोन को लेकर रिजर्व बैंक की फटकार का असर बैंक की ग्रोथ/मार्जिन पर दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 9:06 PM
Kotak Mahindra Bank को होल्ड करने की सलाह, Emkay Global Financial ने कम किया गया टारगेट प्राइस
मैनेजमेंट में बदलाव से जुड़े जोखिम को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने बैंक के टारगेट प्राइस में कमी की है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में तेज गिरावट के बावजूद बैंक का प्रॉफिट (PAT) 31.8 अरब डॉलर रहा है। कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.5 पर्सेंट है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) का मानना है कि अनसिक्योर्ड लोन को लेकर रिजर्व बैंक की फटकार का असर बैंक की ग्रोथ/मार्जिन पर दिख सकता है।

इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक का कोविड प्रोविजन, बफर लोन का 0.2 पर्सेंट है, जबकि इसके समकक्ष बैंकों से जुड़ा यह आंकड़ा 0.6-1.2 पर्सेंट है। लिहाजा, कोटक महिंद्रा बैंक को इस मामले में ज्यादा प्रावधान करने की जरूरत है।

ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने अनुमानों में कटौती करते हुए RoA/RoE क्रमशः 2.1%/13% रहने का अनुमान जताया है। रिजर्व बैंक ने बैंक के CEO पद पर अशोक वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वासवानी के पास कंज्यूमर, कॉरपोरेट और डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट में विशेषज्ञता है और कोटक महिंद्रा बैंक के आंतरिक उम्मीदवारों की अनदेखी कर उनकी भर्ती की गई।

वासवानी के पास बैंक के नए एमडी और सीईओ के तौर पर सीनियर मैनेजमेंट पदों पर स्टाफ को बनाए रखने और कारोबार को आगे बढ़ाने के साथ-साथ पूर्व सीईओ उदय कोटक की विरासत को संभालने की जिम्मेदारी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें