EICHER MOTORS के नतीजे अच्छे रहे, ब्रोकरेज फर्मों से जानें होल्ड करना है या मुनाफावसूली

EICHER MOTORS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA और PAT दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 32-55% बढ़े। स्टॉक की रीरेटिंग की संभावना दिख रही है। लॉन्ग टर्म में बाजार हिस्सेदारी बढ़ सकती है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 11:03 AM
EICHER MOTORS के नतीजे अच्छे रहे, ब्रोकरेज फर्मों से जानें होल्ड करना है या मुनाफावसूली
EICHER MOTORS पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3552 रुपये तय किया है

EICHER MOTORS share price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 55% बढ़कर 1000 करोड़ रुपये के पार निकल गया। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू भी 17% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी 3% से ज्यादा का सुधार दिखा। सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 657 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3,519 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,115 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 822 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,087 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 23.3% से बढ़कर 26.4% रही। जानते हैं स्टॉक पर किस ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी है रेटिंग और कितना तय किया टारगेट प्राइस-

BROKERAGES ON EICHER MOTORS

JEFFERIES ON EICHER MOTORS

जेफरीज ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में EBITDA और PAT सालाना आधार पर 32-55% बढ़े। जो कि स्ट्रीट के अनुमान से 6-9% अधिक रहे। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के बावजूद स्टॉक 2023 में निफ्टी ऑटो से 20% पीछे है। इसकी प्रतिस्पर्धात्मक चिंताएं वैल्यूएशन पर भारी पड़ीं हैं। हार्ले और ट्रायम्फ के लॉन्च का सीमित असर देखने को मिल रहा है। स्टॉक की रीरेटिंग की संभावना दिख रही है। लॉन्ग टर्म में बाजार हिस्सेदारी बढ़ना जारी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें