EICHER MOTORS share price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 55% बढ़कर 1000 करोड़ रुपये के पार निकल गया। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू भी 17% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी 3% से ज्यादा का सुधार दिखा। सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 657 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3,519 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,115 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 822 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,087 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 23.3% से बढ़कर 26.4% रही। जानते हैं स्टॉक पर किस ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी है रेटिंग और कितना तय किया टारगेट प्राइस-