Get App

DIVI'S LABS का मुनाफा घटा, क्या स्टॉक को बेचना चाहिए, जानें ब्रोकरेज फर्मो की राय

DIVI’S LABS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसका टारगेट बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 में रेवन्यू और मुनाफा दोनों अनुमान से कम रहा। मार्जिन में रिकवरी ग्रॉस और EBITDA मार्जिन दोनों में सुधार के कारण जारी रही। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक नए कंट्रास्ट मीडिया प्रोजेक्ट ऑनलाइन हो जाएंगे

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 11:11 AM
DIVI'S LABS का मुनाफा घटा, क्या स्टॉक को बेचना चाहिए, जानें ब्रोकरेज फर्मो की राय
Divi’s Labs पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 2800 रुपये प्रति शेयर तय किया है

DIVI'S LABS  Share Price: डिविस लेबोरेटरीज (Divi's Laboratories) का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 356 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 702 करोड़ रुपए रहा था। डिविस लेबोरेटरीज की आय सालाना आधार पर 21.2 प्रतिशत बढ़कर 2255 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1778 करोड़ रुपए रही थी। जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स ने इस फार्मा स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। जबकि एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि BOFA SECURITIES ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON DIVI'S LABS

JEFFERIES ON DIVI’S LABS

जेफरीज ने डिवीज लैब्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में रेवन्यू और मुनाफा दोनों अनुमान से कम रहा। ग्रॉस और EBITDA मार्जिन दोनों में सुधार के कारण मार्जिन में रिकवरी जारी रही। नए कंट्रास्ट मीडिया प्रोजेक्ट वित्त वर्ष 2025 के अंत तक ऑनलाइन हो जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें