DIVI'S LABS Share Price: डिविस लेबोरेटरीज (Divi's Laboratories) का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 356 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 702 करोड़ रुपए रहा था। डिविस लेबोरेटरीज की आय सालाना आधार पर 21.2 प्रतिशत बढ़कर 2255 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1778 करोड़ रुपए रही थी। जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स ने इस फार्मा स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। जबकि एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि BOFA SECURITIES ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।