CDSL Share price: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में मंगलवार 5 सितंबर को 6 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म एम्बिट (Ambit) ने इस स्टॉक को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसी के बाद इसके शेयरों में यह दमदार तेजी देखी गई। Ambit ने सीडीएसएल के शेयर को 1,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार को एनएसई पर स्टॉक के 1,151.65 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 22 प्रतिशत का उछाल आने का संकेत देता है।