ICICI BANK Share Price : सभी पैमाने पर ICICI BANK के नतीजे दमदार रहे। मुनाफा 23 परसेंट बढ़ा। जबकि ब्याज से कमाई 13 परसेंट बढ़ी। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत बढ़कर 10,271.54 करोड़ रुपये का हो गया। जबकि इसके 9,946 करोड़ रुपये का होने का अनुमान था। बैंक की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और NPA में गिरावट आई है। इस दौरान बैंक की NII भी 34.6 प्रतिशत बढ़कर 16465 करोड़ रुपये हो गई। NIM भी सालाना आधार पर 3.96 प्रतिशत बढ़कर 4.65 प्रतिशत हो गई। आईसीआईसीआई बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग जबकि सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है।