ICICI BANK Share Price : सभी पैमाने पर ICICI BANK के नतीजे दमदार रहे। मुनाफा 23 परसेंट बढ़ा। जबकि ब्याज से कमाई 13 परसेंट बढ़ी। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत बढ़कर 10,271.54 करोड़ रुपये का हो गया। जबकि इसके 9,946 करोड़ रुपये का होने का अनुमान था। बैंक की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और NPA में गिरावट आई है। इस दौरान बैंक की NII भी 34.6 प्रतिशत बढ़कर 16465 करोड़ रुपये हो गई। NIM भी सालाना आधार पर 3.96 प्रतिशत बढ़कर 4.65 प्रतिशत हो गई। आईसीआईसीआई बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग जबकि सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है।
मैक्वायरी ने आईसीआईसीआई बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1190 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। उम्मीदों के अनुरूप एनआईएम में गिरावट देखने को मिली। FY24 का गाइडेंस बरकरार रखा है। कंपनी एआईएफ एक्सपोजर के लिए प्रोविजन कर रही है। कुल क्रेडिट लागत 37 बीपीएस तक सीमित रही।
सीएलएसए ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सभी मापदंडों पर बैंक का व्यावसायिक प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा। ये स्टॉक अब रीरेटिंग के लिए तैयार है। एनआईएम का मॉडरेशन चल रहा है लेकिन फिर भी Q4FY22 के स्तर से 40 बीपीएस ऊपर है। बैंक की लोन ग्रोथ स्वस्थ बनी हुई है। बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी नजर आई है। मध्यम अवधि में औसत RoE 17% रह सकता है।