Credit Cards

बाजार में जारी रह सकता है बुलिश ट्रेंड, ये 3 शेयर शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं 40% तक रिटर्न

पिछले हफ्ते बाजार में बुलिश सेंटीमेंट हावी रहा। 16 फरवरी को खत्म हफ्ते में बाजार में 1.19 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। हालांकि, बाजार में करेक्शन या तेजी का ट्रेंड बदलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अगर निफ्टी इंडेक्स आगामी सप्ताह में 21,800 से नीचे के स्तर पर बंद होता है, तो इसे बुलिश सेंटीमेंट कमजोर पड़ने का संकेत माना जा सकता है

अपडेटेड Feb 18, 2024 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
MMTC के शेयरों में मंथली स्केल पर उल्टा हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न नजर आ रहा है।

पिछले हफ्ते बाजार में बुलिश सेंटीमेंट हावी रहा। 16 फरवरी को खत्म हफ्ते में बाजार में 1.19 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। हालांकि, बाजार में करेक्शन या तेजी का ट्रेंड बदलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अगर निफ्टी इंडेक्स आगामी सप्ताह में 21,800 से नीचे के स्तर पर बंद होता है, तो इसे बुलिश सेंटीमेंट कमजोर पड़ने का संकेत माना जा सकता है। पिछले हफ्ते निफ्टी के बैंकिंग इंडेक्स ने शानदार रिकवरी की, लिहाजा इस हफ्ते भी बैंक निफ्टी इंडेक्स पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। बुलिश ट्रेंड जारी रखने के लिए इस इंडेक्स को 46,000 का सपोर्ट लेवल बनाए रखना होगा।

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताया है, जो आने वाले समय में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। इस आधार पर हम यहां आपको तीन ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो अगले 2-3 हफ्ते में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं:

HDFC बैंक : Buy | स्टॉप लॉस: 1,368 रुपये | टारगेट: 1,500 रुपये | रिटर्न: 5.6%


HDFC बैंक का शेयर 28 दिसंबर 2023 को करीब 1,721 रुपये के पीक पर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें तकरीबन 21 पर्सेंट की गिरावट हुई। पिछले दो हफ्तों में यह स्टॉक 1,380 से 1,480 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा था, जो स्टॉक को लेकर बाजार की दुविधा को दर्शाता है। बहरहाल, हालिया गिरावट के बावजूद आने वाले दिनों में इसमें बुलिश ट्रेंड के आसार नजर आ रहे हैं।

MMTC: खरीदें | स्टॉप लॉस: 58 रुपये | टारगेट : 110 रुपये | रिटर्न: 40%

MMTC के शेयरों में मंथली स्केल पर उल्टा हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न नजर आ रहा है। यह पैटर्न खास तौर पर 65-75 रुपये की प्राइस रेंज में है। तमाम टेक्निकल संकेतों को ध्यान में रखते हुए ट्रेडर्स को 70-80 रुपये की रेंज में लॉन्ग पोजिशन शुरू करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए बुलिश टारगेट 110 रुपये सेट किया गया है। रिस्क मैनेज करने के लिए हमने स्टॉप लॉस रणनीति भी लागू की है।

रेन इंडस्ट्रीज: खरीदें | स्टॉप लॉस 175 रुपये | टारगेट 240 रुपये | रिटर्न: 19%

मार्च 2023 से दिसंबर 2023 तक इस शेयर में 145 रुपये से 155 रुपये के बीच कंसॉलिडेशन देखने को मिला है। पिछले दो महीने से इसमें साप्ताहिक क्लोजिंग के आधार पर इस रेंज से ब्रेकआउट देखने को मिला है। निवेशकों को 190-205 रुपये के रेंज में लॉन्ग पोजिशन लेने की सलाह दी जाती है और इसका टारगेट प्राइस 240 रुपये है। इसके लिए स्टॉप लॉस 175 रुपये तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।