Bharti Airtel share price: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 1 नवंबर को 1.35 प्रतिशत गिरकर 902.35 रुपये पर आ गये। जबकि टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी के Q2 FY24 के वित्तीय नतीजों ने ब्रोकरेज एनालिस्ट्स को ग्राहक वृद्धि और भारत मोबाइल सेवाओं के प्रदर्शन से प्रभावित किया। रेवन्यू और EBITDA सालाना आधार पर उम्मीद से अधिक बढ़े। जबकि शुद्ध मुनाफा मुख्य रूप से असाधारण आइटम्स के कारण कम रहा। भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही का रेवन्यू सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय कारोबार में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रेवन्यू 26,995 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA बढ़कर 19,665 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि के लिए EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 176 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 53.1 प्रतिशत हो गई। वहीं तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.5 प्रतिशत गिरकर 1,341 करोड़ रुपये हो गया।