Bharti Airtel का शेयर Q2FY24 नतीजों के बाद 1% नीचे लुढ़का, फिर भी ब्रोकरेज ने दी 'बाय' रेटिंग, जानें वजह

Bharti Airtel पर जेफरीज ने 1,085 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीद' रेटिंग दी है। दूसरी तिमाही में लगातार उत्साहजनक प्रदर्शन और पोस्टपेड/4जी सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ने से ब्रोकरेज इस पर बुलिश हो गये हैं। भारती एयरटेल ने जुलाई-सितंबर में मोबाइल ग्राहक संख्या में कुल मिलाकर 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 10:59 AM
Bharti Airtel का शेयर Q2FY24 नतीजों के बाद 1% नीचे लुढ़का, फिर भी ब्रोकरेज ने दी 'बाय' रेटिंग, जानें वजह
Bharti Airtel पर सीएलएसए ने मजबूत रेवन्यू और EBITDA प्रदर्शन के आधार पर 1,110 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीद' रेटिंग दी है

Bharti Airtel share price: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 1 नवंबर को 1.35 प्रतिशत गिरकर 902.35 रुपये पर आ गये। जबकि टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी के Q2 FY24 के वित्तीय नतीजों ने ब्रोकरेज एनालिस्ट्स को ग्राहक वृद्धि और भारत मोबाइल सेवाओं के प्रदर्शन से प्रभावित किया। रेवन्यू और EBITDA सालाना आधार पर उम्मीद से अधिक बढ़े। जबकि शुद्ध मुनाफा मुख्य रूप से असाधारण आइटम्स के कारण कम रहा। भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही का रेवन्यू सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय कारोबार में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रेवन्यू 26,995 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA बढ़कर 19,665 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि के लिए EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 176 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 53.1 प्रतिशत हो गई। वहीं तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.5 प्रतिशत गिरकर 1,341 करोड़ रुपये हो गया।

Jefferies On Bharti Airtel

जेफरीज ने भारती एयरटेल के स्टॉक पर 1,085 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीद' कॉल दी है। दूसरी तिमाही में लगातार उत्साहजनक प्रदर्शन और उच्च पोस्टपेड/4जी सब्सक्राइबर जोड़ने की वजह से ब्रोकरेज इस पर बुलिश हो गये हैं।

भारती एयरटेल ने जुलाई-सितंबर में मोबाइल ग्राहक संख्या में कुल मिलाकर 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। जिसमें 4जी/5जी डेटा ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 2.72 करोड़ और तिमाही-दर-तिमाही पर 77 लाख बढ़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें