Bharti Airtel share price: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 1 नवंबर को 1.35 प्रतिशत गिरकर 902.35 रुपये पर आ गये। जबकि टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी के Q2 FY24 के वित्तीय नतीजों ने ब्रोकरेज एनालिस्ट्स को ग्राहक वृद्धि और भारत मोबाइल सेवाओं के प्रदर्शन से प्रभावित किया। रेवन्यू और EBITDA सालाना आधार पर उम्मीद से अधिक बढ़े। जबकि शुद्ध मुनाफा मुख्य रूप से असाधारण आइटम्स के कारण कम रहा। भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही का रेवन्यू सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय कारोबार में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रेवन्यू 26,995 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA बढ़कर 19,665 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि के लिए EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 176 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 53.1 प्रतिशत हो गई। वहीं तिमाही के लिए शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.5 प्रतिशत गिरकर 1,341 करोड़ रुपये हो गया।
Jefferies On Bharti Airtel
जेफरीज ने भारती एयरटेल के स्टॉक पर 1,085 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीद' कॉल दी है। दूसरी तिमाही में लगातार उत्साहजनक प्रदर्शन और उच्च पोस्टपेड/4जी सब्सक्राइबर जोड़ने की वजह से ब्रोकरेज इस पर बुलिश हो गये हैं।
सीएलएसए ने भी मजबूत रेवन्यू और EBITDA प्रदर्शन के आधार पर भारती एयरटेल स्टॉक पर 1,110 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीद' कॉल दी है।
Bharti Airtel ने जुलाई-सितंबर के दौरान अपनी मोबाइल सेवाओं का ARPU बढ़ाकर 203 रुपये कर दिया। जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 190 रुपये था। Q2 FY24 के लिए, डिजिटल टीवी ग्राहकों की संख्या 1.57 करोड़ रही थी।
Motilal Oswal On Bharti Airtel
मोतीलाल ओसवाल ने भी भारती एयरटेल स्टॉक को 'खरीद' रेटिंग देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के नतीजों में होम बिजनेस उम्मीद की किरण बनकर निकला। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, ''पिछली 12 तिमाहियों से कारोबार लगातार बढ़ रहा है।''
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "पिछले तीन वर्षों में ग्राहकों की संख्या में 2.5 गुना वृद्धि हुई। इसके साथ वित्त वर्ष 2020 में केवल 100 शहरों की तुलना में अबकी बार 1,234 शहरों में ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है।" इसमें कहा गया है कि ग्रोथ में और तेजी नए Xtream AirFibre लॉन्च की वजह से भी आ सकती है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)