Axis Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंकों में शुमार एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने नेट प्रॉफिट के मोर्चे पर बाजार को निराश किया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मार्जिन पर दबाव, फंड की उच्च लागत, धीमी डिपॉजिट ग्रोथ और AIF प्रोविजनिंग के कारण शुद्ध लाभ प्रभावित हुआ। बेहतर लोन ग्रोथ की उम्मीद और स्टॉक के आकर्षक वैल्यूएशन पर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'खरीदारी' की कॉल दी है। AIF -संबंधित प्रोविजिनिंग के कारण Q3FY24 में एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर मामूली रूप से 4 प्रतिशत बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये हो गया। जबकि शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना 9 प्रतिशत बढ़कर 12,532 करोड़ रुपये हो गई। अच्छी क्रेडिट ग्रोथ के कारण ये वृद्धि देखने को मिली।