भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने सभी मोर्चों पर अच्छा परफॉर्म किया है। पिछले एक साल के दौरान स्टॉक में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही स्टॉक ने निवेशकों को पॉजिटिव रूप से आकर्षित किया है। अधिकांश एनालिस्ट्स एनटीपीसी स्टॉक पर उत्साहित हैं। इसका स्टेडी कैपासिटी एडिशन और रिन्यूएबल एनर्जी के बढ़ते पोर्टफोलियो को देखते हुए, स्टॉक में संभावित री-रेटिंग की उम्मीद की जा रही है। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के मुताबिक 96 प्रतिशत एनालिस्ट्स ने एनटीपीसी पर 'खरीदारी' की सलाह दी है। हालांकि एक ब्रोकरेज फर्म ऐसी भी है जिसने इनपुट लागत और कोयले की उपलब्धता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए स्टॉक को 'बेचने' की सलाह दी है।