Analyst Call Tracker: तकरीबन सभी ब्रोकरेज फर्मों ने NTPC पर दी खरीदारी की राय लेकिन एक ब्रोकर ने क्यों कहा करें बिकवाली

NTPC के स्टॉक में पिछले एक साल के दौरान लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक में संभावित री-रेटिंग की उम्मीद की जा रही है। Moneycontrol के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के मुताबिक 96 प्रतिशत एनालिस्ट्स ने एनटीपीसी पर 'खरीदारी' की सलाह दी है। लेकिन एक ब्रोकरेज फर्म ने इनपुट लागत और कोयले की उपलब्धता का हवाला देते हुए स्टॉक को 'बेचने' की सलाह दी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 5:03 PM
Analyst Call Tracker: तकरीबन सभी ब्रोकरेज फर्मों ने NTPC पर दी खरीदारी की राय लेकिन एक ब्रोकर ने क्यों कहा करें बिकवाली
Jefferies ने कहा कि NTPC का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो बढ़ेगा और स्टॉक रीरेट होगा। ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ लक्ष्य 255 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये तय किया है

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने सभी मोर्चों पर अच्छा परफॉर्म किया है। पिछले एक साल के दौरान स्टॉक में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही स्टॉक ने निवेशकों को पॉजिटिव रूप से आकर्षित किया है। अधिकांश एनालिस्ट्स एनटीपीसी स्टॉक पर उत्साहित हैं। इसका स्टेडी कैपासिटी एडिशन और रिन्यूएबल एनर्जी के बढ़ते पोर्टफोलियो को देखते हुए, स्टॉक में संभावित री-रेटिंग की उम्मीद की जा रही है। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के मुताबिक 96 प्रतिशत एनालिस्ट्स ने एनटीपीसी पर 'खरीदारी' की सलाह दी है। हालांकि एक ब्रोकरेज फर्म ऐसी भी है जिसने इनपुट लागत और कोयले की उपलब्धता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए स्टॉक को 'बेचने' की सलाह दी है।

एनटीपीसी का स्टॉक 4 अक्टूबर को 235 रुपये पर बंद हुआ। जो एक साल पहले 163 रुपये पर था। पिछले पांच वर्षों में शेयर में 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वैसे आज एनएसई पर ये शेयर 0.55 प्रतिशत या 1.30 रुपये गिरकर बंद हुआ। लेकिन पिछले 1 हफ्ते में इसमें 1.35 प्रतिशत की गिराट देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 महीने में ये शेयर 0.32 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। एक साल की बात करें तो इसमें पिछले एक साल में 43.86 प्रतिशत का उछाल नजर आया है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 251.50 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 160.3 रुपये रहा है।

कॉन्ट्रा व्यू (Contra view)

अन्य ब्रोकरेज कंपनियों के विपरीत Geojit Financial Services ने NTPC को 'बेचने' की सलाह दी है। इसकी सितंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार एनटीपीसी की क्षमता वृद्धि बढ़ती बिजली की मांग को सपोर्ट करेगी। लेकिन कोयले की कीमत में अस्थिरता और ईंधन की अनिश्चित घरेलू उपलब्धता भविष्य में कंपनी के मुनाफे पर असर डाल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें