TATA STEEL SHARE PRICE : टाटा स्टील (TATA STEEL) के शेयर पर बाजार का फोकस रहेगा। टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार में करार हुआ है। पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड निवेश करने पर करार हुआ। करार के तहत टाटा स्टील 70 करोड़ पाउंड निवेश करेगी। इंटरनल इक्विटी के जरिए कंपनी रकम जुटाएगी। कंपनी को ब्रिटिश सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी। UK में 3MTPA क्षमता का नया EAF प्लांट लगाएगी। नए प्लांट से 150-170/टन पाउंड क्षमता की उम्मीद है। टाटा स्टील के बैलेंसशीट को रीस्ट्रक्चर्ड करने की भी योजना है। नए प्रस्ताव से UK कारोबार के घाटे में कमी की उम्मीद है। कंपनी पर 75,561 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। प्रोजेक्ट में 10 साल में 5 करोड़ टन डायरेक्ट इमिशन घटेगा। जानते हैं स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय-