Get App

टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार में हुआ करार, ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश, जानें किसने कितना दिया टारगेट

TATA STEEL और ब्रिटिश सरकार में पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड निवेश करने पर करार हुआ। करार के तहत टाटा स्टील 70 करोड़ पाउंड निवेश करेगी। कंपनी को ब्रिटिश सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी। कंपनी UK में 3MTPA क्षमता का नया EAF प्लांट लगाएगी। नये प्रस्ताव से UK कारोबार के घाटे में कमी की उम्मीद है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 10:25 AM
टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार में हुआ करार, ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश, जानें किसने कितना दिया टारगेट
Tata Steel पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये तय किया है

TATA STEEL SHARE PRICE : टाटा स्टील (TATA STEEL) के शेयर पर बाजार का फोकस रहेगा। टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार में करार हुआ है। पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड निवेश करने पर करार हुआ। करार के तहत टाटा स्टील 70 करोड़ पाउंड निवेश करेगी। इंटरनल इक्विटी के जरिए कंपनी रकम जुटाएगी। कंपनी को ब्रिटिश सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी। UK में 3MTPA क्षमता का नया EAF प्लांट लगाएगी। नए प्लांट से 150-170/टन पाउंड क्षमता की उम्मीद है। टाटा स्टील के बैलेंसशीट को रीस्ट्रक्चर्ड करने की भी योजना है। नए प्रस्ताव से UK कारोबार के घाटे में कमी की उम्मीद है। कंपनी पर 75,561 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। प्रोजेक्ट में 10 साल में 5 करोड़ टन डायरेक्ट इमिशन घटेगा। जानते हैं स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय-

BROKERAGES ON TATA STEEL

CLSA ON TATA STEEL

सीएलएसए ने टाटा स्टील पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 125 रुपये से बढ़ाकर 145 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एसेट को रीस्ट्रक्चर करन के लिए यूके सरकार के साथ समझौता किया। इससे ऑपरेशंस और लागत में स्ट्रक्चरल बदलाव होंगे। इसमें से ओवरहैंग हट गया है लेकिन वैल्यू क्रिएशन लागत बचत पर निर्भर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें