Credit Cards

टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार में हुआ करार, ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश, जानें किसने कितना दिया टारगेट

TATA STEEL और ब्रिटिश सरकार में पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड निवेश करने पर करार हुआ। करार के तहत टाटा स्टील 70 करोड़ पाउंड निवेश करेगी। कंपनी को ब्रिटिश सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी। कंपनी UK में 3MTPA क्षमता का नया EAF प्लांट लगाएगी। नये प्रस्ताव से UK कारोबार के घाटे में कमी की उम्मीद है

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
Tata Steel पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    TATA STEEL SHARE PRICE : टाटा स्टील (TATA STEEL) के शेयर पर बाजार का फोकस रहेगा। टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार में करार हुआ है। पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड निवेश करने पर करार हुआ। करार के तहत टाटा स्टील 70 करोड़ पाउंड निवेश करेगी। इंटरनल इक्विटी के जरिए कंपनी रकम जुटाएगी। कंपनी को ब्रिटिश सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी। UK में 3MTPA क्षमता का नया EAF प्लांट लगाएगी। नए प्लांट से 150-170/टन पाउंड क्षमता की उम्मीद है। टाटा स्टील के बैलेंसशीट को रीस्ट्रक्चर्ड करने की भी योजना है। नए प्रस्ताव से UK कारोबार के घाटे में कमी की उम्मीद है। कंपनी पर 75,561 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। प्रोजेक्ट में 10 साल में 5 करोड़ टन डायरेक्ट इमिशन घटेगा। जानते हैं स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय-

    BROKERAGES ON TATA STEEL

    CLSA ON TATA STEEL

    सीएलएसए ने टाटा स्टील पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 125 रुपये से बढ़ाकर 145 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एसेट को रीस्ट्रक्चर करन के लिए यूके सरकार के साथ समझौता किया। इससे ऑपरेशंस और लागत में स्ट्रक्चरल बदलाव होंगे। इसमें से ओवरहैंग हट गया है लेकिन वैल्यू क्रिएशन लागत बचत पर निर्भर होगा।


    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    Jefferies On Tata Steel

    जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये तय किया है। कंपनी ने यूके में 3 mtpa EAF स्टील कैपासिटी में निवेश करने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट की लागत 1.25 अरब पाउंड है। इसमें से कंपनी 75 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी और यूके सरकार 50 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि नई फैसिलिटी से डीकार्बोनाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा।

    Citi On Tata Steel

    सिटी ने टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि यूके सरकार टाटा स्टील के EAF निवेश का समर्थन करेगी। वहीं मैनेजमेंट का मानना ​​है कि इससे निरंतरता, स्थिरता और ग्रीन ऑपरेशंस देखने को मिलेगा।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।