TATA STEEL SHARE PRICE : टाटा स्टील (TATA STEEL) के शेयर पर बाजार का फोकस रहेगा। टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार में करार हुआ है। पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड निवेश करने पर करार हुआ। करार के तहत टाटा स्टील 70 करोड़ पाउंड निवेश करेगी। इंटरनल इक्विटी के जरिए कंपनी रकम जुटाएगी। कंपनी को ब्रिटिश सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी। UK में 3MTPA क्षमता का नया EAF प्लांट लगाएगी। नए प्लांट से 150-170/टन पाउंड क्षमता की उम्मीद है। टाटा स्टील के बैलेंसशीट को रीस्ट्रक्चर्ड करने की भी योजना है। नए प्रस्ताव से UK कारोबार के घाटे में कमी की उम्मीद है। कंपनी पर 75,561 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। प्रोजेक्ट में 10 साल में 5 करोड़ टन डायरेक्ट इमिशन घटेगा। जानते हैं स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय-
जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये तय किया है। कंपनी ने यूके में 3 mtpa EAF स्टील कैपासिटी में निवेश करने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट की लागत 1.25 अरब पाउंड है। इसमें से कंपनी 75 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी और यूके सरकार 50 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि नई फैसिलिटी से डीकार्बोनाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा।
सिटी ने टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि यूके सरकार टाटा स्टील के EAF निवेश का समर्थन करेगी। वहीं मैनेजमेंट का मानना है कि इससे निरंतरता, स्थिरता और ग्रीन ऑपरेशंस देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)