L&T TECHNOLOGY के अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने स्टॉक पर घटाई रेटिंग, जानें क्या दिया टारगेट प्राइस

L&T TECHNOLOGY पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2FY24 में कंपनी का प्रदर्शन आय और मार्जिन स्तर पर उम्मीद से अच्छा रहा। रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस को FY24 के लिए पहले के 20.0%+ से घटाकर 17.5-18.5% कर दिया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 18, 2023 पर 10:25 AM
L&T TECHNOLOGY के अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने स्टॉक पर घटाई रेटिंग, जानें क्या दिया टारगेट प्राइस
L&T TECHNOLOGY पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 4,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है

L&T TECHNOLOGY SHARE PRICE : एलएंडटी टेक्नोलॉजी (L&T TECHNOLOGY) ने कल अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये। कंपनी को दूसरी तिमाही में 316 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि कंपनी की आय भी बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 17 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 3.2% रही। कंपनी ने FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस घटाया है। रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 20% से घटाकर 17.5-18.5% किया है। कंपनी का कहना है कि Q2 में 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की 7 बड़ी डील जीती है। इन 7 डील्स में से 6 डील 1.5 करोड़ डॉलर से से ज्यादा की है। ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर मिली जुली रेटिंग दी है।

BROKERAGE ON L&T TECHNOLOGY

MS ON L&T TECHNOLOGY

मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। मैनेजमेंट की डिमांड पर टिप्पणी संतुलित रही। हालांकि रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस में कटौती एक नकारात्मक आश्चर्य रहा। स्टॉक का प्रदर्शन यहां से कमजोर रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें