L&T TECHNOLOGY SHARE PRICE : एलएंडटी टेक्नोलॉजी (L&T TECHNOLOGY) ने कल अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये। कंपनी को दूसरी तिमाही में 316 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि कंपनी की आय भी बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 17 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 3.2% रही। कंपनी ने FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस घटाया है। रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 20% से घटाकर 17.5-18.5% किया है। कंपनी का कहना है कि Q2 में 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की 7 बड़ी डील जीती है। इन 7 डील्स में से 6 डील 1.5 करोड़ डॉलर से से ज्यादा की है। ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर मिली जुली रेटिंग दी है।