L&T TECHNOLOGY SHARE PRICE : एलएंडटी टेक्नोलॉजी (L&T TECHNOLOGY) ने कल अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये। कंपनी को दूसरी तिमाही में 316 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि कंपनी की आय भी बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 17 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 3.2% रही। कंपनी ने FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस घटाया है। रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 20% से घटाकर 17.5-18.5% किया है। कंपनी का कहना है कि Q2 में 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की 7 बड़ी डील जीती है। इन 7 डील्स में से 6 डील 1.5 करोड़ डॉलर से से ज्यादा की है। ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर मिली जुली रेटिंग दी है।
BROKERAGE ON L&T TECHNOLOGY
नोमुरा ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3450 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2FY24 में कंपनी का प्रदर्शन आय और मार्जिन स्तर पर अनुमानों से अच्छा रहा। FY24 के लिए रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस को पहले के 20.0%+ से घटाकर 17.5-18.5% कर दिया गया है। H1FY26 तक 18% का मार्जिन लक्ष्य बरकरार रखा है।
इनक्रेड ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4606 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने अपने FY24 रेवन्यू गाइडेंस को घटाकर 17.5%-18.5% कर दिया है। पहले गाइडेंस 20%+ रखा था। कंपनी ने 17% का EBIT मार्जिन गाइडेंस को बरकरार रखा है। वहीं OCF/EBITDA H1FY23 में 60.4% के मुकाबले H1FY24 में 61.4% रहा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)