विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत देखने को मिली। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी ने कांग्रेस से सत्ता छीनी। मध्यप्रदेश में भी पूर्ण बहुमत हासिल किया। वहीं कांग्रेस तेलंगाना में विजय हासिल करने में कामयाब रही। आज मिजोरम के नतीजे आएंगे। भाजपा की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने कहा कि इस जीत ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दी। चुनाव नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने भी बाजार पर अपनी राय दी है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बाजार में प्री-इलेक्शन रैली आने की संभावना है। वहीं जेफरीज ने कहा कि भाजपा की जीत से निवेश के सेंटीमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ जानते हैं सीएलएसए, नोमुरा और अन्य ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना-