Get App

Britannia: तिमाही मुनाफे में आई थी गिरावट, 5000 से नीचे है शेयर प्राइज, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

Britannia Industries पर KR Choksey बुलिश बना हुआ है। साथ ही शेयर को खरीदने की भी सलाह दी गई है। KR Choksey की ओर से शेयर पर 5367 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं हाल ही में Britannia Industries की ओर से अपने तिमाही नतीजों में गिरावट भी देखने को मिली थी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 8:25 PM
Britannia: तिमाही मुनाफे में आई थी गिरावट, 5000 से नीचे है शेयर प्राइज, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग
Britannia: कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर गिरावट देखने को मिली थी।

Britannia Share Price: FMCG सेक्टर में ब्रिटेनिया एक अहम शेयर के रूप में जाना जाता है। शेयर के प्राइज फिलहाल 5000 रुपये से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि ब्रिटेनिया एक ऐसा स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 63 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 9.60% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 2.6% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने ब्रिटेनिया को लेकर BUY रेटिंग दी है।

शेयर में गिरावट

Britannia Industries का शेयर 21 फरवरी 2024 को गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर में 6.20 रुपये (0.13%) की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही एनएसई पर शेयर 4914.95 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ। वहीं शेयर का 52 वीक हाई प्राइज NSE पर 5386.05 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 4153 रुपये रहा है।

ब्रोकरेज बुलिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें