Britannia Share Price: FMCG सेक्टर में ब्रिटेनिया एक अहम शेयर के रूप में जाना जाता है। शेयर के प्राइज फिलहाल 5000 रुपये से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि ब्रिटेनिया एक ऐसा स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 63 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 9.60% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 2.6% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने ब्रिटेनिया को लेकर BUY रेटिंग दी है।
Britannia Industries का शेयर 21 फरवरी 2024 को गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर में 6.20 रुपये (0.13%) की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही एनएसई पर शेयर 4914.95 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ। वहीं शेयर का 52 वीक हाई प्राइज NSE पर 5386.05 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 4153 रुपये रहा है।
Britannia Industries पर KR Choksey बुलिश बना हुआ है। साथ ही शेयर को खरीदने की भी सलाह दी गई है। KR Choksey की ओर से शेयर पर 5367 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं हाल ही में Britannia Industries की ओर से अपने तिमाही नतीजों में गिरावट भी देखने को मिली थी।
बिस्किट निर्माता ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के मुनाफे में 40% की गिरावट दर्ज की, जो कि ग्रामीण मांग में कमी और छोटे पैकेज्ड खाद्य निर्माताओं से बढ़ती प्रतिस्पर्धा से प्रभावित है। जिम जैम और न्यूट्रीचॉइस बिस्कुट बेचने वाली ब्रिटानिया ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 556 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 932 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही में हिस्सेदारी बिक्री से 376 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ दर्ज किया था।
तीव्र मूल्य प्रतिस्पर्धा के कारण कमाई में कमी आती है। कंपनी ने पहले कुछ उत्पाद की कीमतें कम करने का उल्लेख किया है क्योंकि प्रतिस्पर्धियों ने कच्चे माल के खर्च में गिरावट का फायदा उठाकर कीमतें कम की हैं और अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। भोजन और नाश्ते पर ग्रामीण खर्च भी जीवनयापन की उच्च लागत के कारण बाधित हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।