Brisk Technovision IPO Listing: कंपनी को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ब्रिस्क टेक्नोविजन (Brisk Technovision) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 47 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 156 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 175 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12 फीसदी लिस्टिंग गेन (Brisk Technovision Listing Gain) मिला।
हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। फिसलकर यह 166.25 रुपये (Brisk Technovision Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि फिर उछलकर यह 183.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक अब 17 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं।
Brisk Technovision IPO को जमकर मिली थी बोली
ब्रिस्क टेक्नोविजन का 12.48 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 47.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 35.87 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 8 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है यानी कंपनी को इस आईपीओ के जरिए कोई पैसा नहीं मिला।
मार्च 2007 में बनी ब्रिस्क टेक्नोविजन कंपनियों को आईटी सर्विसेज मुहैया कराती है। यह कंपनियों को सर्वर, डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर्स और लैपटॉप इत्यादि को थर्ड पार्टी हार्डवेयर के रूप में मुहैया कराती है। इसके अलावा यह डेटा सेंटर्स, एंटरप्राइज नेटवर्किंग मैनेजमेंट, ईमेल मैनेजमेंट, सिस्टम इंटीग्रेशन और सिस्टम मेंटनेंस जैसी सेवाएं भी देती है। नवंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके 119 एंप्लॉयीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 14.51 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.10 करोड़ रुपये और फिर अगले वित्त वर्ष 2023 में 1.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 1.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।