Dealing Room Check: मंगलवार के दिन बाजार में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली। HDFC बैंक में तेजी के दम पर बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा एक परसेंट का उछाल देखने को मिला। जबकि मिडकैप इंडेक्स चौथाई परसेंट नीचे गिरकर कारोबार करते नजर आये। ऑटो, फार्मा और IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। तीनों सेक्टोरल इंडेक्स आधा से एक परसेंट तक फिसले। वहीं रियल्टी, सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। नार्वे की कंपनी के साथ LNG सप्लाई करार से दीपक फर्टिलाइजर में जोश देखने को मिली। कंपनी का शेयर 5 परसेंट ऊपर निकल गया। KVS मनियन के फेडरल बैंक में ना आने से बाजार निराश हुआ। फेडरल बैंक का शेयर 6 परसेंट से ज्यादा टूटा। वहीं आज डीलर्स ने डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज जीएनएफसी और बीईएल के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बीपीसीएल के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इसमें BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर के 15 से 20 रुपये के उछाल की उम्मीद है। इस शेयर एफआईआई की तरफ से खरीदारी होती हुई दिखाई दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस प्राइवेट बैंकिंग शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आरबीएल बैंक के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स की शेयर में पोजीशनल खरीदारी की राय है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 270-275 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 28 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला। इसमें ताजा खरीदारी होती हुई दिखाई दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)