AU स्मॉल फाइनेंस बैक का शेयर 3% उछला, मार्गन स्टैनली को आगे 37% रिटर्न की दिख रही उम्मीद

AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरो सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 3 प्रतिशत उछलकर 729 रुपये प्रति शेयर के पास पहुंच गए। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की ओर से टारगेट प्राइस बढ़ाने की खबर के बाद आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 3:08 PM
AU स्मॉल फाइनेंस बैक का शेयर 3% उछला, मार्गन स्टैनली को आगे 37% रिटर्न की दिख रही उम्मीद
मॉर्गन स्टेनली ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है

AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरो सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 3 प्रतिशत उछलकर 729 रुपये प्रति शेयर के पास पहुंच गए। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की ओर से टारगेट प्राइस बढ़ाने की खबर के बाद आई है। मॉर्गन स्टेनली ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो मौजूदा स्तर से इसमें करीब 37 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 11 फीसदी की तेजी आई है, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स इस दौरान करीब 7 फीसदी बढ़ा है। इससे पहले AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने 29 मई 2023 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 794 रुपये प्रति शेयर को छूआ था।

मॉर्गन स्टेनली ने टारगेट प्राइस बढ़ाने के पीछे का तर्क बताते हुए कहा कि AU एसएफबी का फिनकेयर एसएफबी के साथ मर्जर को अगर अच्छी तरह से लागू किया गया तो इससे काफी लाभ मिलेगा। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा, "AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अगले 3 सालों (वित्त वर्ष 2023 से 26) में अपनी प्रति शेयर आय (ईपीएस) को दोगुना से अधिक करने के लिए अच्छी स्थिति में है और मजबूत ग्रोथ आउटलुक और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के पीक पर पहुंचने से इससे मदद मिलेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें