AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरो सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 3 प्रतिशत उछलकर 729 रुपये प्रति शेयर के पास पहुंच गए। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की ओर से टारगेट प्राइस बढ़ाने की खबर के बाद आई है। मॉर्गन स्टेनली ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो मौजूदा स्तर से इसमें करीब 37 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है।