Dealing Room Check: लगातार छह दिनों की तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से फिसला। मिडकैप इंडेक्स भी आज साथ नहीं देता हुआ नजर आया। वहीं रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी दिखी। ढ़ाई परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ निफ्टी रियल्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। सरकारी बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में भी रौनक नजर आई। लेकिन IT शेयर दूसरे दिन भी नरम नजर आये। चौथी तिमाही के अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद ABB INDIA में पंख लग गये। ये शेयर 10% की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं आज डीलर्स ने डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज अशोक लीलैंड में बिकवाली करने की राय दी। इसके अलावा और एनटीपीसी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने अशोक लीलैंड के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि FIIs की ओर से इस शेयर में बिकवाली की गई है। उनको लगता है कि ये शेयर फिसलकर 165-168 रुपये तक गिर सकता है। डीलर्स के मुताबिक आज शेयर में नए शॉर्ट बने हैं। इसका ओपन इंटरेस्ट 9% बढ़ा है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस सरकारी शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एनटीपीसी के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग हुई है। घरेलू फंड्स ने शेयर में बिकवाली की है। इसका ओपन इंटरेस्ट 7% घटा है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में गिरकर 325-330 के स्तर तक लुढ़क सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)