Airtel के स्टॉक में तेजी, टैरिफ हाइक को लेकर सुनील मित्तल ने दिया ये बयान

Airtel Share: मित्तल ने यह भी कहा कि ग्रुप के लिए नए रेवेन्यू स्रोत उत्पन्न करने के लिए एयरटेल एक दूरसंचार कंपनी की तुलना में एक डिजिटल कंपनी बनती जा रही है

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारती एयरटेल के शेयक में तेजी

Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारती एयरटेल में आज उछाल देखने को मिला है। 27 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत NSE पर 13.25 रुपये (1.19%) बढ़कर 1123.30 रुपये हो गई। दरअसल, टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी और ARPU (Average Revenue Per User) के उच्च स्तर पर बढ़ने की आशा के बीच भारती एयरटेल के शेयर में तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 30% का रिटर्न दिया है और एक साल में स्टॉक 51% से ज्यादा बढ़ा है।

300 रुपये का एआरपीयू

इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के 300 रुपये के एआरपीयू लक्ष्य को दोहराने वाले बयान ने भी स्टॉक के आसपास निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है। सुनील मित्तल ने Moneycontrol.com के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “जैसा कि मैंने सात साल पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कहा था कि हमें 300 रुपये एआरपीयू के स्तर पर रहने की जरूरत है। पहला पिटस्टॉप 200 रुपये का था। इसमें पांच से छह साल लग गए। लेकिन इसमें काफी समय लग गया और लागत बढ़ गई है... महंगाई बनी हुई है। तो, 300 रुपये शायद आज प्रासंगिक है या नहीं। लेकिन कम से कम हम वहां पहुंचें।”


रणनीति से सहायता मिली

Q3FY24 में भारती एयरटेल ने 208 रुपये का एआरपीयू दर्ज किया, जो एक साल पहले 193 रुपये था। एआरपीयू में बढ़त विश्लेषकों के अनुमान के अनुरूप थी और उच्च-मूल्य वाले ग्राहकों को प्राप्त करने और बेहतर प्राप्तियों की लगातार रणनीति से सहायता मिली। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,900 करोड़ रुपये था, जबकि नेट प्रॉफिट अनुमान से बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये हो गया।

डिजिटल कंपनी

मित्तल ने यह भी कहा कि ग्रुप के लिए नए रेवेन्यू स्रोत उत्पन्न करने के लिए एयरटेल एक दूरसंचार कंपनी की तुलना में एक डिजिटल कंपनी बनती जा रही है। उन्होंने कंपनी के भुगतान बैंक के स्वामित्व, एक टावर कंपनी में शेयरधारिता और अफ्रीका में उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए ये बात कही।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2024 9:30 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।