LawSikho IPO Listing: लॉसीखो (LawSikho) समेत कुछ और ब्रांड के तहत अपस्किलिंग और कैरियर सर्विसेज मुहैया कराने वाली एडिक्टिव लर्निंग टेक (Addictive Learning Tech) के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 273 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 310 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 121 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन (LawSikho Listing Gain) मिला।
लिस्टिंग के बाद शेयर उछलकर 320 रुपये तक पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर 294.50 रुपये (LawSikho Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक अब करीब 110 फीसदी मुनाफे में हैं।
LawSikho IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी (लॉसीखो) का 60.16 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-24 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 273.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 116.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 414.44 गुना, खुदरा निवेशकों का 301.71 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 57.92 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2.24 करोड़ रुपये के 1.60 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत शेयरों की बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल देश-विदेश में अधिग्रहण, तकनीकी निवेश, नए कोर्सेज डेवलप करने, ब्रांडिंग और मार्केटिंग, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी एक एडुटेक प्लेटफॉर्म है जो सीनियर और मिड-कैरियर प्रोफेशनल्स को अपस्किलिंग और कैरियर सर्विसेज मुहैया कराती है। यह लॉ, फाइनेंस, कंप्लॉयंस, ह्यूमन रिसोर्से, बिजनेस कंसल्टिंग, एआई, कंटेट राइटिंग और डेटा साइंस को तीन ब्रांड- लॉसीखो, स्किल ऑर्बिट्रेज और डेटाइजगुड के तहत कवर करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2021 में इसे 54 हजार रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 49.07 लाख रुपये पर पहुंच गया। हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में इसे 2.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इस दौरान रेवेन्यू भी सालाना 122 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 33.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-अगस्त 2023 में कंपनी को 3.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 24.82 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।