Get App

Defence सेक्टर में पकड़ मजबूत बनाने की तरफ बढ़ा Adani ग्रुप, यहां करेगा 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इंवेस्टमेंट

Adani Group: इस परिसर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, जिसमें थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे भी उपस्थित थे राजवंशी ने कहा कि अदानी डिफेंस का अब तक का खर्च मुख्य रूप से इक्विटी फंडेड रहा है और हम इसे इसी तरह जारी रखेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 10:17 PM
Defence सेक्टर में पकड़ मजबूत बनाने की तरफ बढ़ा Adani ग्रुप, यहां करेगा 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इंवेस्टमेंट
कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन ऐसे समय में हुआ है जब भारत रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है

Missiles Complexes: Adani Defence & Aerospace की ओर से उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोला-बारूद और मिसाइल परिसरों के लिए इंवेस्ट किया जाएगा। CEO आशीष राजवंशी ने कहा है कि अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस साल 2027 तक कानपुर में अपने नए गोला-बारूद और मिसाइल परिसरों में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इंवेस्टमेंट करेगा। दरअसल, इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 26 फरवरी को किया गया था। इसमें दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी गोला-बारूद निर्माण सुविधा होगी। इसकी शुरुआत 1,500 करोड़ रुपये के शुरुआती इंवेस्टमेंट से हुई है और इससे लगभग 4,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और स्थानीय कंपनियों में 20,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

इन पर है ध्यान

सुविधाएं 500 एकड़ में फैली होंगी और भारत की वार्षिक गोला-बारूद आवश्यकता का एक चौथाई छोटे कैलिबर गोला-बारूद के 150 मिलियन राउंड के रूप में पहले वर्ष में ही निर्मित किया जाएगा। अगले 12 महीनों में ध्यान बड़े कैलिबर गोला-बारूद पर केंद्रित होगा, जिसमें से 150,000-200,000 राउंड सालाना कानपुर परिसर से निर्मित किए जाएंगे। तीसरे चरण में मध्यम क्षमता का गोला-बारूद शामिल होगा और 2026 तक तैयार हो जाएगा।

मिसाइलों पर भी काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें