Missiles Complexes: Adani Defence & Aerospace की ओर से उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोला-बारूद और मिसाइल परिसरों के लिए इंवेस्ट किया जाएगा। CEO आशीष राजवंशी ने कहा है कि अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस साल 2027 तक कानपुर में अपने नए गोला-बारूद और मिसाइल परिसरों में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इंवेस्टमेंट करेगा। दरअसल, इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 26 फरवरी को किया गया था। इसमें दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी गोला-बारूद निर्माण सुविधा होगी। इसकी शुरुआत 1,500 करोड़ रुपये के शुरुआती इंवेस्टमेंट से हुई है और इससे लगभग 4,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और स्थानीय कंपनियों में 20,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।