Vibhor Steel Tubes IPO : विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (VSTL) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने 141 रुपये से 151 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस रखा है। यह आईपीओ 13 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 फरवरी को बंद हो जाएगा। कंपनी इश्यू के जरिए 72 करोड़ रुपये जुटाएगी। विभोर स्टील ने कहा कि इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड ऑफर का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ऑफर का रजिस्ट्रार है।
विभोर ट्यूब्स के प्लांट्स महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा में स्थित हैं। इसकी कुल कैपिसिटी 2,21,000 MTPA की है। कंपनी यहां इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड पाइप्स, हॉट-डिप्ड गैल्वनाइज्ड पाइप्स, हॉलो सेक्शन पाइप्स, प्राइमर पेंटेड पाइप्स, एसएस पाइप्स और क्रैश बैरियर्स जैसे स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में पश्चिमी और दक्षिणी बाजार की कंपनियों को सप्लाई करती है।
Vibhor Steel का बिजनेस बढ़ाने का है प्लान
विभोर स्टील ट्यूब्स उड़ीसा में 1,20,000 MTPA की कैपिसिटी वाली एक और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया में है। VSTL ने अप्रैल 2023 में 1,00,000 MTPA मूल्य के तैयार माल के निर्माण और सप्लाई के लिए जिंदल पाइप्स के साथ एक समझौता भी किया है।
हरियाणा स्थित यह कंपनी भारत में कई हैवी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के लिए स्टील पाइप और ट्यूब बनाती और निर्यात करती है। इनका इस्तेमाल फ्रेम और शाफ्ट, साइकिल फ्रेम, फर्नीचर, शॉकर और स्ट्रक्चरल और इंजीनियरिंग के लिए किया जाता है। विभोर स्टील अपना बिजनेस दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ संचालित करती है। पहली यूनिट महाराष्ट्र के रायगढ़ में हैं, जिसके जरिए 100 फीसदी एक्सपोर्ट सेल्स होती है। दूसरी यूनिट तेलंगाना के महबूबनगर जिले में स्थित है।
Vibhor Steel का फाइनेंशियल
Vibhor Steel ने पिछले वित्त वर्ष में स्थिर प्रदर्शन किया है। इसका नेट प्रॉफिट मार्च FY22 में समाप्त वर्ष में 11.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2023 तक 21.06 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 818 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,113.12 करोड़ रुपये हो गया।