Vibhor Steel Tubes IPO : स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ कल यानी 13 फरवरी को खुलने वाला है। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 21.5 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर बुक राउंड में केवल तीन निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसमें सेंट कैपिटल फंड, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और नियोमाइल ग्रोथ फंड - सीरीज I शामिल हैं। कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों को 14,24,907 इक्विटी शेयर आवंटित किए। ये शेयर 151 रुपये प्रति शेयर की भाव पर अलॉट किए गए।