Get App

Vibhor Steel Tubes IPO : कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 21.5 करोड़ रुपये, 13 फरवरी को खुलेगा इश्यू

Vibhor Steel Tubes IPO : विभोर स्टील ट्यूब्स का इरादा इश्यू के जरिए 72 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 141-151 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। यहां हमने आईपीओ से जुड़ी तमाम डिटेल दी है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 12, 2024 पर 10:16 PM
Vibhor Steel Tubes IPO : कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 21.5 करोड़ रुपये, 13 फरवरी को खुलेगा इश्यू
विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ कल यानी 13 फरवरी को खुलने वाला है।

Vibhor Steel Tubes IPO : स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ कल यानी 13 फरवरी को खुलने वाला है। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 21.5 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर बुक राउंड में केवल तीन निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसमें सेंट कैपिटल फंड, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और नियोमाइल ग्रोथ फंड - सीरीज I शामिल हैं। कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों को 14,24,907 इक्विटी शेयर आवंटित किए। ये शेयर 151 रुपये प्रति शेयर की भाव पर अलॉट किए गए।

Vibhor Steel का 72 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

विभोर स्टील ट्यूब्स का इरादा इश्यू के जरिए 72 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 141-151 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 12 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।

Vibhor Steel कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें