Vibhor Steel Tubes IPO : स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को खुलेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 72 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 141-151 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 12 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।