Tolins Tyres IPO : केरल स्थित टॉलिन्स टायर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने का है। ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयर बेचे जाएंगे। इश्यू के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी।