Get App

Tolins Tyres IPO : केरल की कंपनी लाएगी 230 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Tolins Tyres IPO : इस साल कई कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्च किया है, जिसके जरिए निवेशकों ने जमकर पैसे बनाए हैं। इस बीच अब एक और कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 7:53 PM
Tolins Tyres IPO : केरल की कंपनी लाएगी 230 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किए कागजात
Tolins Tyres IPO: केरल स्थित टॉलिन्स टायर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Tolins Tyres IPO : केरल स्थित टॉलिन्स टायर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने का है। ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयर बेचे जाएंगे। इश्यू के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी।

Tolins Tyres IPO से जुड़ी डिटेल

कंपनी के प्रमोटर कलामपराम्बिल वर्की टॉलिन और जेरिन टॉलिन हैं, जो OFS के तहत 15-15 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। फिलहाल कंपनी में उनकी 83.31% हिस्सेदारी है। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड में ₹25 करोड़ जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।

Tolins Tyres कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें