Tolins Tyres IPO : केरल स्थित टॉलिन्स टायर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने का है। ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयर बेचे जाएंगे। इश्यू के तहत 200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी।
Tolins Tyres IPO से जुड़ी डिटेल
कंपनी के प्रमोटर कलामपराम्बिल वर्की टॉलिन और जेरिन टॉलिन हैं, जो OFS के तहत 15-15 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। फिलहाल कंपनी में उनकी 83.31% हिस्सेदारी है। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड में ₹25 करोड़ जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।
Tolins Tyres कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से होने वाली 200 करोड़ रुपये की आय में से 75 करोड़ का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही, 62.55 करोड़ रुपये से कर्ज का भुगतान करने की योजना है। कंपनी ₹24.36 करोड़ का उपयोग कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी टॉलिन रबर्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए, उसके कर्ज को चुकाने और उसकी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
टॉलिन्स टायर्स टायर और ट्रेड्स इंडस्ट्री में एक लीडिंग प्लेयर है और मध्य पूर्व, पूर्वी अफ्रीका, जॉर्डन, केन्या और मिस्र सहित 40 देशों में अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करता है। सैफ्रन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड पब्लिक इश्यू का एकमात्र लीड मर्चेंट बैंकर है।