होटल एग्रीगेटर ओयो (OYO) के IPO का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। ओयो में बड़े पैमाने पर निवेश करने वाली इकाई सॉफ्टबैंक विजन फंड (SoftBank Vision Fund) का कहना है कि कंपनी का IPO इसी साल आ सकता है। सॉफ्टबैंक विजन फंड के CFO नवनीत गोविल ने एक अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि फंड भारत के अपने पोर्टफोलियो को लेकर काफी संतुष्ट है, जिनमें पेटीएम (Paytm), डेल्हीवरी (Delhivery), मीशो (Meesho), फ्लिपकार्ट (Flipkart), ओला (Ola) आदि शामिल हैं।