Get App

इस साल आ सकता है OYO का IPO, अपने इंडिया पोर्टफोलियो को लेकर काफी संतुष्ट है SoftBank

होटल एग्रीगेटर ओयो के IPO का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। ओयो में बड़े पैमाने पर निवेश करने वाली इकाई सॉफ्टबैंक विजन फंड का कहना है कि कंपनी का IPO इसी साल आ सकता है। सॉफ्टबैंक विजन फंड के CFO नवनीत गोविल ने एक अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि फंड भारत के अपने पोर्टफोलियो को लेकर काफी संतुष्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 7:41 PM
इस साल आ सकता है OYO का IPO, अपने इंडिया पोर्टफोलियो को लेकर काफी संतुष्ट है SoftBank
ओयो भी नए साल में IPO के लिए पहल कर सकती है।

होटल एग्रीगेटर ओयो (OYO) के IPO का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। ओयो में बड़े पैमाने पर निवेश करने वाली इकाई सॉफ्टबैंक विजन फंड (SoftBank Vision Fund) का कहना है कि कंपनी का IPO इसी साल आ सकता है। सॉफ्टबैंक विजन फंड के CFO नवनीत गोविल ने एक अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि फंड भारत के अपने पोर्टफोलियो को लेकर काफी संतुष्ट है, जिनमें पेटीएम (Paytm), डेल्हीवरी (Delhivery), मीशो (Meesho), फ्लिपकार्ट (Flipkart), ओला (Ola) आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा, 'हम इंडिया के पोर्टफोलियो को लेकर काफी खुश हैं। ओला इलेक्ट्रिक और फर्स्टक्राई ने दिसंबर 2023 में लिस्टिंग के लिए आवेदन दायर किया था। ओयो भी नए साल में IPO के लिए पहल कर सकती है। हमारे पोर्टफोलियो की सभी कंपनियां सही समय पर पब्लिक इश्यू पेश कर सकती हैं।'

टेक वैल्यूएशंस में रिकवरी के शुरुआती संकेतों के बीच गोविल ने बीते साल नवंबर में मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया था कि इनवेस्टर ने स्विगी (Swiggy), फर्स्टक्राई (FirstCry) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी की थी।

सॉफ्टबैंक इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स (SoftBank Investment Advisers) भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करने के बाद से भारत की स्टार्टअप्स में तकरीबन 11 अरब डॉलर निवेश कर चुकी है। इनवेस्टमेंट इकाई ने 2018 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था और वह 6.2 अरब डॉलर-6.5 अरब डॉलर का निवेश बाहर भी निकाल चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें