Indian Emulsifier IPO : इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए NSE के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत 35 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि शेयर करीब 115-128 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर जारी किए जाएंगे। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 44.80 करोड़ रुपये जुटाएगी। इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर एकाद्रिष्ट कैपिटल है।