Get App

SME IPO : Indian Emulsifier लाएगी आईपीओ, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर

Indian Emulsifier IPO : इस आईपीओ के तहत 35 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि शेयर करीब 115-128 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर जारी किए जाएंगे। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 44.80 करोड़ रुपये जुटाएगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 8:44 PM
SME IPO : Indian Emulsifier लाएगी आईपीओ, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर
Indian Emulsifier ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए NSE के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है।

Indian Emulsifier IPO : इंडियन इमल्सीफायर लिमिटेड ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए NSE के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत 35 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि शेयर करीब 115-128 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर जारी किए जाएंगे। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 44.80 करोड़ रुपये जुटाएगी। इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर एकाद्रिष्ट कैपिटल है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से होने वाली फंड का इस्तेमाल प्लांट और मशीनरी, सिविल वर्क और उस पर इंस्टॉलेशन कॉस्ट के लिए कंपनी की कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। एडवांस मशीनरी का अधिग्रहण विशेष रूप से आगामी बिक्री प्रयासों से अपेक्षित एडिशनल डिमांड को पूरा करने के लिए किया जाता है।

कंपनी के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें