Sadhav Shipping IPO: साधव शिपिंग का आईपीओ 23 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी का प्लान इस इश्यू से 38.18 करोड़ रुपये हासिल करना है। इस एसएमई आईपीओ में 40.19 लाख नए शेयर जारी होंगे। निवेशकों के पास 27 फरवरी तक बोली लगाने का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 1 मार्च को होगी।