Get App

Sadhav Shipping IPO: पहले ही दिन डेढ़ गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्या है शेयर का भाव

Sadhav Shipping IPO: साधव शिपिंग की शुरुआत साल 1992 में हुई। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 78.90 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7.75 करोड़ रुपये रहा था। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा दूसरे इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 1 मार्च को होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 11:40 AM
Sadhav Shipping IPO: पहले ही दिन डेढ़ गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्या है शेयर का भाव
साधव शिपिंग के प्रमोटर कमल कांत विश्वनाथ चौधरी, साधना चौधरी और वेदांत कमल कांत चौधरी हैं।

Sadhav Shipping IPO: साधव शिपिंग का आईपीओ 23 फरवरी को ओपन हुआ था। कंपनी का प्लान इस इश्यू से 38.18 करोड़ रुपये हासिल करना है। यह इश्यू अब तक 1.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2 प्रतिशत और दूसरे निवेशकों के​ लिए रिजर्व हिस्सा 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। इस SME IPO में 40.19 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। निवेशकों के पास 27 फरवरी तक बोली लगाने का मौका है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 1 मार्च को होगी। शेयर की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से संकेतों की बात करें तो शेयर, आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये से 18.95 प्रतिशत या 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग 113 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट है, जिसमें किसी आईपीओ के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने तक ट्रेड करते हैं।

Sadhav Shipping IPO के लिए Isk Advisors Pvt Ltd, बुक रनिंग लीड मैनेजर और मांशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है। रिजर्व पोर्शन की बात करें तो IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा दूसरे इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

1992 में साधव शिपिंग की शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें