Sadhav Shipping IPO: साधव शिपिंग का आईपीओ 23 फरवरी को ओपन हुआ था। कंपनी का प्लान इस इश्यू से 38.18 करोड़ रुपये हासिल करना है। यह इश्यू अब तक 1.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2 प्रतिशत और दूसरे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। इस SME IPO में 40.19 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। निवेशकों के पास 27 फरवरी तक बोली लगाने का मौका है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है।